लड़की को भगाकर की थी शादी, युवक की गांव लौटने पर हत्या

आरोप है बीते युवक अकेला बैग लेकर गांव में आया था। इसी दौरान पूर्व सरपंच देवताराम के खेतों के समीप निकू सिंह को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और सिर में लोहे की रॉड मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।;

Update: 2021-01-05 19:14 GMT

हरिभूमि न्यूज : सिरसा

रानियां थाना क्षेत्र के गांव नथोर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान निकू सिंह निवासी नथोर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर करीवाला चौकी पुलिस व डीएसपी ऐलनाबाद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फोरेंसिंक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया और तथ्य जुटाए गए। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक गांव नथोर निवासी एक युवती वर्ष 2019 में अचानक लापता हो गई थी, जिस पर परिजनों ने रानियां थाना में गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। परिजनों ने आशंका जताई थी कि गांव का युवक निकू सिंह उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। कुछ दिनों बाद इस बात का खुलासा हुआ और दोनों ने शादी भी कर ली। दोनों काफी समय से पंजाब में रह रहे थे। आरोप है बीते सोमवार की शाम को युवक अकेला बैग लेकर गांव में आया था। इसी दौरान पूर्व सरपंच देवताराम के खेतों के समीप निकू सिंह को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और सिर में लोहे की रॉड मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। शाम को जब देवताराम खाना खाने के बाद आवारा पशुओं से खेतों की रखवाली के लिए जा रहा था तो उसे रास्ते में निकू सिंह का खून से लथपथ शव पड़ा मिला, जिस पर उसने तुरंत गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुभाष को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलने सरपंच प्रतिनिधि व कुछ ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। इसके बाद सूचना मिलने पर करीवाला चौकी प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ऐलनाबाद डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. अजमेर सिंह को भी मौके पर बुलाया और तथ्य जुटाए। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि घटनाक्रम से जल्द से जल्द पर्दा उठाया जा सके। युवक की हत्या क्यों और किसने की है ये अभी जांच का विषय है। पुलिस ने फिलहाल देवताराम के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News