पंखे पर फंदा लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या, एक दिन पहले ही मायके से ससुराल आई थी मृतका

विवाहिता के सभी परिजन काम पर गए हुए थे। मृतका के बच्चों ने अपनी मां को फंदे पर लटकते देखकर शोर मचाया तो आसपास रहने वाली महिलाओं ने परिवार के सदस्यों को सूचित किया।;

Update: 2022-04-14 11:06 GMT

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार ) 

हिसार के हांसी शहर में कुंदनापुर रोड़ पर बनी भट्ठियों के रहने वाली एक 26 वर्षीय विवाहिता परमजीत उर्फ सीमा ने अपने घर में लगे पंखे के हुक पर फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। विवाहिता द्वारा फंदा लगाए जाने के समय विवाहिता के सभी परिजन काम पर गए हुए थे।

हादसे के वक्त मृतका सीमा के 6 व 9 वर्षीय बच्चे घर पर थे और अपनी मां को फंदे पर लटकते देख बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास रहने वाली महिलाओं ने परिवार के सदस्यों को सूचित किया। आनन फानन में सीमा को पंखे के फंदे से उतारकर शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार करने की बजाए नागरिक अस्पताल ले जाने के लिए कह दिया।

परिजनों के अनुसार निजी अस्पताल में सीमा जीवित थी लेकिन नागरिक अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसने दम तोड दिया और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विवाहिता कल ही अपनी बहन के साथ अपने मायके पेहवा के समीप स्थित भट्ट माजरा से अपनी ससुराल आई थी। खबर लिखे जाने तक विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं पाया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसे शव गृह में रखवाया है और उसके परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News