फतेहाबाद : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का केस दर्ज
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आरोपी ससुरालजनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
फतेहाबाद : जिले के गांव रामसरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत (Death) होने का समाचार है। इस मामले में मृतका के परिजनों ने उसके ससुरालजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आरोपी ससुरालजनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिले के गांव सिधनवा निवासी राजेश कुमार ने कहा है कि उसकी लड़की मन्जू की शादी नवम्बर 2017 में गांव रामसरा निवासी अनिल कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद मन्जू ने दो बेटियों को भी जन्म दिया। गत 21 दिसम्बर को उन्हें सूचना मिली कि मंजू की तबीयत सही नहीं है और भट्टू अस्पताल में भर्ती है। इस पर जब उसने अनिल को फोन किया तो उसने बताया कि मंजू बेहोश है। इस पर वह अपने परिजनों के साथ गांव रामसरा पहुंचा तो अनिल के परिवारवालों ने उसे बताया कि मंजू ने गांव चौबारा में जाकर आत्महत्या कर ली है और उसका शव भट्टूकलां के सरकारी अस्पताल में है।
राजेश ने कहा कि मंजू को उसका पति अनिल कुमार, सास माया देवी, ननंद मंजू दहेज ना लाने के लिए काफी समय से प्रताडि़त करते थे और उसके साथ मारपीट की जाती थी। इसको लेकर पहले भी कई बार पंचायतें हो चुकी हैं। इस पर उन्होंने मंजू को समझा कर वापस ससुराल भेज दिया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि ससुरालजनों द्वारा दहेज को लेकर प्रताडि़त किए जाने पर ही मंजू की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही भट्टू पुलिस टीम अस्पताल में पहुंची वहीं सीन ऑफ क्राइम टीम स डॉ. जोगिन्द्र सिंह ने भी गांव चौबारा में जहां मंजू की मौत हुई थी, वहां जाकर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने इस मामले में मृतका के ससुरालजनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।