रेवाड़ी : नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर वृद्ध व्यावसायी से रुपये लूटे, घटना सीसीटीवी में कैद
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
सेक्टर-3 में देर रात दो नकाबपोश बदमाश एक वृद्ध व्यावसायी से हथियारों के बल पर 50 रुपए लूट ले गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है।
व्यावसायी नरेन्द्र गोयल रात को अपने मकान पर अकेले थे। उनका बेटा विनयशील गोयल अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर गया था। घर पर दो नौकर विक्रम और प्रकाश थे। रात को करीब 10 बजकर 50 मिनट पर किसी ने उनके घर की बेल बजाई। नौकर ने गेट खोलकर उनसे बात की, तो उन्होंने कहा कि वह बाबा से मिलने आए हैं। नौकर ने उन्हें नरेन्द्र के पास भेज दिया। इसके बाद दोनों ने नरेन्द्र को पिस्तौल दिखाते हुए नकदी की मांग की। घबराकर नरेन्द्र ने अलमारी की चाबी उन्हें सौंप दी। दोनों बदमाश अलमारी में रखे 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इसके बाद नरेन्द्र ने अपने दूसरे बेटे महेंद्र गोयल को फोन पर घटना की जानकारी दी। महेंद्र ने अपने पिता के पास आकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद मॉडल टाउन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सीसीटीवी में कैद लुटेरे।