Mausam Ki Jankari : दिनभर रही उमस, शाम को हरियाणा के कई जिलों में बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम
हकृवि मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून के उत्तर की तरफ आने, बंगाल की तरफ से नमी वाली पुरवाई हवाएं चलने अरब सागर पर कम दबाब का क्षेत्र बनने से मानसून अगले कुछ दिन मेहरबान रहेगा।;
हिसार। प्रदेशभर में दिनभर उमस रहने से लोग गर्मी से बेहाल रहे। हालांकि शाम होते कई जगहों पर कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबादी ने गर्मी से राहत दिलाई। रविवार को भिवानी, चरखीदादरी, हिसार, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, फरीदाबाद, पलवल तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। बारिश से पहले घने बादल छाने से शाम को ही अंधेरा छा गया।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में 18 जुलाई रात्रि से 21 जुलाई के बीच हवाओं तथा गरज चमक के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने के भी आसार हैं। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून के उत्तर की तरफ आने, बंगाल की तरफ से नमी वाली पुरवाई हवाएं चलने अरब सागर पर कम दबाब का क्षेत्र बनने से मानसून अगले कुछ दिन मेहरबान रहेगा।