मौसम की जानकारी : हरियाणा में अब 3 अगस्त तक सक्रिय रहेगा मानसून, सामान्य से 48 फीसद ज्यादा बारिश हुई

अनेक जिलों में 27 से रोजाना हो रही बारिश से निचले इलाकों में पानी जमा होने से निकासी की बदइंतजामी की आशंका, अम्बाला तथा फरीदाबाद को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।;

Update: 2021-07-30 13:20 GMT

हिसार। बंगाल की खाड़ी पर बने गहरे कम दबाब का क्षेत्र तथा मानसून टर्फ सामान्य स्थिति में आने से इस बार जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले 27 से 31 जुलाई तक बारिश होने का अनुमान जताया था। वहीं, अब विभाग का कहना है कि प्रदेशभर में 3 अगस्त तक मानसून सक्रिय होने से सभी जिलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने के आसार हैं। बता दें कि प्रदेश में मॉनसून 27 जुलाई से पूरी तरह से सक्रिय हो गया है जिससे राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में लगातार पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 30 जुलाई सुबह तक 294.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश (199.3 मिलीमीटर) से 48 प्रतिशत अधिक है। अभी तक अम्बाला तथा फरीदाबाद को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसा मॉनसून की सक्रियता हरियाणा राज्य में 3 अगस्त तक बने रहने की संभावना है जिससे राज्य के ज्यादातर स्थानों पर हवाओं तथा गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आंकड़ों के अनुसार 27 से 30 जुलाई दोपहर तक 131.5 मिलीमीटर बारिश हुई है जिसमें पिछले चोबीस घंटों 80.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो वर्ष 2010 के बाद जुलाई महीने में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News