Mausam Ki Jankari : हरियाणा समेत उत्तर भारत में आगे भी बारिश की संभावना, देखें माैसम विभाग की भविष्यवाणी
Mausam Ki Jankari : 4 दिसंबर की शाम से ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ का असर पहाड़ी राज्यों पर शुरू होना शुरू हो जाएगा, 5 और 6 दिसंबर को यहां अच्छी बर्फबारी होगी। कई राज्यों में 5 दिसंबर की शाम से लेकर 6 दिसंबर की दोपहर के बीच बादलों की गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है।;
Mausam Ki Jankari : हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में दो-तीन दिनों से बादलवाही, बूंदाबांदी ( Drizzling ) और दिन के तापमान में गिरावट ( temperature drop ) के साथ उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में ठंड का आगाज ( cold start ) होने लगा है। पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बादलवाही के साथ कल और आज हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई, ज्यादातर इलाकों में दिन का तापमान 20°c से कम दर्ज किया गया और आने वाले दिनों में और तेजी से तापमान में गिरावट जारी रहेगी। आज रात को भी उत्तर पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी बनी रही।
शु्क्रवार को सुबह से ही पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी पंजाब से बादल अब पूर्व में आगे निकलने लगे हैं, जिससे दोपहर तक हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश से भी आगे निकलने लगेंगे और जिससे शुक्रवार दोपहर से मौसम साफ होने की संभावना है। 4 दिसंबर को रात के तापमान में 3 से 4°c की गिरावट के साथ कई स्थानों पर घने कोहरे ( fog ) की संभावना है बन रही है। खासकर सुबह के घंटो में कोहरे की मात्रा अधिक होगी। 4 दिसंबर की शाम से ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ ( western disturbance ) का असर पहाड़ी राज्यों ( hill states ) पर शुरू होना शुरू हो जाएगा, 5 और 6 दिसंबर को पहाड़ी राज्यों पर अच्छी बर्फबारी ( snowfall ) होगी। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान समय में विश्लेषण के अनुसार मैदानी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होता नजर आ रहा है।
बारिश के फैलाव सीमित इलाकों में होने की संभावनाएं बन रही हैं। उत्तर और पूर्वी पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर और पूर्वी हरियाणा के जिलों, उत्तरी दिल्ली और साथ लगते पश्चिमी उत्तरप्रदेश के हिस्सों में ही 5 दिसंबर की शाम से लेकर 6 दिसंबर की दोपहर के बीच बादलों की गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बन रही है और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि ( hailstorm ) भी हो सकती है। जवाद चक्रवातीय तूफान ( Jawad Cyclonic Storm ) से आने वाली नमी वाली हवाओं और और प्रभाव का मिलन वैस्टर्न डिस्टरबेंस से ये गति विधियां होने की संभावनाएं बन रही है। जबकि जवाद चक्रवातीय तूफान का अधिक प्रभाव पूर्वोत्तर राज्यों पर अधिक पड़ेगा उड़ीसा, पश्चिमी बंगाल जहां भारी से अति बारिश होने की संभावनाएं हैं। वहीं वैस्टर्न डिस्टरबेंस से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में भारी मात्रा में हिमपात और सिमित मैदानी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होने संभावनाएं बन रही है।