Mausam Alert : दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, अगले 24 घंटे में होगी झमाझम बारिश
6-11 अक्टूबर के दौरान हरियाणा के उत्तरी पूर्वी जिलों अंबाला यमुनानगर कुरुक्षेत्र करनाल सोनीपत पानीपत गुड़गांव फरीदाबाद पलवल सोहना तावडू नूह मेवात और एनसीआर दिल्ली पर हल्की से मध्यम बारिश की और कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश की गतिविधियों की संभावना बन रही है इस लिए भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।;
Weather Update : बंगाल की खाड़ी बने लो प्रेशर एरिया की वजह से उत्तरी मैदानी राज्यों उत्तर प्रदेश बिहार, पश्चिमी बंगाल, पूर्वी राजस्थान और हरियाणा के उत्तरी पूर्वी जिलों के साथ एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से अगले 24 -48 घंटे के दौरान मौसम करवट लेने वाला है।
राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि सुपर साइक्लोन नोरू के अवशेष से बंगाल की खाड़ी में दो अक्टूबर को एक लो प्रेशर एरिया बन गया था। जो उड़ीसा छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश से होता हुआ उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड में प्रवेश करने की संभावना बन रही है। क्योंकि 6 तारीख को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा और एनसीआर दिल्ली के पूर्वी हिस्से पर पश्चिमी विक्षोभ एक टर्फ रेखा के रूप में बनने की संभावना बन रही है। जिसकी वजह से लो प्रेशर एरिया (मौसम प्रणाली) राजस्थान और हरियाणा पर नहीं पहुंचेगी और मध्य प्रदेश से ही रि-क्रब( मुड़ कर ) पश्चिमी उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड और नेपाल की तरफ जाने की संभावना बन रही है। पश्चिमी विक्षोभ की टर्फ रेखा से मौसम प्रणाली लो प्रेशर एरिया का टकराव 6 अक्टूबर को उत्तरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पास होने से यह मौसम प्रणाली थोड़ी सशक्त बनने पर वैलमार्क लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाएगी । जिसकी वजह से उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में 5 -11 अक्टूबर के दौरान अति भारी बारिश होने की संभावना बन रही है।
इस मौसम प्रणाली द्वारा 6-11 अक्टूबर के दौरान हरियाणा के उत्तरी पूर्वी जिलों अंबाला यमुनानगर कुरुक्षेत्र करनाल सोनीपत पानीपत गुड़गांव फरीदाबाद पलवल सोहना तावडू नूह मेवात और एनसीआर दिल्ली पर हल्की से मध्यम बारिश की और कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश की गतिविधियों की संभावना बन रही है इस लिए भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान सम्पूर्ण इलाके में बादल वाही देखने को मिलेगी और साथ ही साथ तेज़ गति से हवाएं चलेंगी। इसके अलावा रोहतक झज्जर चरखीदादरी महेंद्रगढ़ रेवाड़ी पर हल्की बारिश/बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा एक दो स्थानों पर तेज बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। साथ ही साथ शेष हरियाणा में इस दौरान बादल वाही देखने को मिलेगी साथ ही साथ तेज़ गति से हवाएं चलने की और कुछ स्थानों पर केवल हल्की बिखराव वाली बारिश हल्की बूंदाबांदी ही की गतिविधियों की संभावना बन रही है ।
हरियाणा के पश्चिमी हिस्से में इस प्रणाली का प्रभाव न के बराबर रहेगा, ्गुररुवार से ही हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम प्रणाली का प्रभाव देखने को मिलेगा जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में आंशिक बादलवाही देखने को मिलेगी। क्योंकि सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से दक्षिणी पूर्वी नमी वाली हवाओं का रूख हो जाएगा जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में गिरावट दर्ज होगी और मौसम सुहावना बन जाएगा। किसानों को सलाह दी जाती है कि इस दौरान सतर्क और सावधानी बरतें और अपने कृषि कार्यों को मौसम को देखते हुए करें।