Mausam Update : हरियाणा सहित उत्तर राज्यों में आज से बदलेगा मौसम, मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि, चलेंगी तेज हवाएं
8 फरवरी मंगलवार को एक और मध्यम दर्जे का पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में प्रवेश करने वाला है। जिस कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भारी मात्रा में हिमपात और मैदानी राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियों की फिर से संभावना बन रही है।;
उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में जनवरी से लेकर अब तक लगातार पश्चिमी विक्षोभ भारत में प्रवेश कर रहे हैं। पूरे फरवरी माह में एक-एक दिन के अंतराल पर लगातार वैस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहे हैं। अगले 10 दिनों में 8, 10, 12 ,14, और 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ भारत में प्रवेश करने वाले हैं और आगे ये सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि 8 फरवरी मंगलवार को एक और मध्यम दर्जे का पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में प्रवेश करने वाला है। जिस कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भारी मात्रा में हिमपात और मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में 9 फरवरी की अलसुबह बारिश और सिमित क्षेत्रों में ओलावृष्टि की गतिविधियों की फिर से संभावना बन रही है। इस वैस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पश्चिमी राजस्थान पर मकराना के पास जायल नामक स्थान पर एक प्रेरित चक्रवातीय सरकुलेशन बनने जा रहा है तथा इस मौसमी प्रणाली को अरब सागर से प्रचुर मात्रा में नमी मिलने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा हवाओं की दिशा दक्षिणी-पश्चिमी हो जाएगी और पछुआ पवनों का मिलन दक्षिणी-पश्चिमी नमी वाली पवनों से होगा और इस दौरान हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।
मैदानी राज्यों हरियाणा, एनसीआर-दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश तक बारिश की गतिविधियां और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि तथा पर्वतीय क्षेत्रों पर हिमपात होने की संभावना है। इसका प्रभाव सम्पूर्ण हरियाणा और एनसीआर- दिल्ली पर रहेगा और अधिक प्रभाव पश्चिमी दक्षिणी जिलों में रहेगा। हरियाणा पर प्रभाव 8 फरवरी को रात्रि 12.00 बजे से देखने को मिलेगा। सबसे पहले सिरसा, फतेहाबाद, टोहाना और रात्रि बाद 9 फरवरी बुधवार को अलसुबह 2.00 और 3.00 बजे से कैथल, हांसी, हिसार, सिवानी, भिवानी लोहारू, महेंद्रगढ़ और उसके बाद सुबह-सुबह 4.00 बजे से शुरू होकर और दोपहर बाद तक भिवानी, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, रेवाड़ी, पलवल, सोहना, तावडू, फरीदाबाद, गुड़गांव, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र , करनाल, पानीपत, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कालका, यमुनानगर, चंडीगढ़ और एनसीआर - दिल्ली में हल्की से मध्यम आकार और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ मूसलाधार और सिमित स्थानों पर ओलावृष्टि की अति प्रबल संभावनाएं बन रही है।
10 फरवरी को सुबह तक यह मौसम प्रणाली सूबे से पूर्ण रूप से आगे निकल जाएगी और सूबे में फिर से ठंड अपने तीखे तेवरों और अंदाज से आमजन को शीतलहर, कोल्ड डे, कोहरे धुंध व पाले से परेशान करने वाली है। किसान भाईयों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान सिंचाई और कैमिकल छिड़काव न करें और मंडी में कृषि संबंधी सामग्री को सुरक्षित तिरपालों से ढककर सुरक्षित भंडारण करें।