MDU ने यूजी-डीडीई के परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया, देखें नया टाइम टेबल

ए शेड्यूल के अनुसार अब यूजी-डीडीई की स्पेशल चांस की बीए प्रथम वर्ष की हिन्दी कंपलसरी विषय की परीक्षा 8 जनवरी को, बीए प्रथम वर्ष की इकोनोमिक्स ओपशन एक माइक्रो इकोनोमिक्स एंड इंडिया इको प्राॅब्लम्स विषय की परीक्षा 10 जनवरी को आयोजित की जाएगी।;

Update: 2021-12-22 09:46 GMT

हरिभूमि न्यूज: रोहतक

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) ने अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों के चलते यूजी-डीडीई की स्पेशल चांस की कुछ विषयों की परीक्षाओं के शेड्यूल (Exams Schedule) में बदलाव किया है।

परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिन्धु ने बताया कि नए शेड्यूल के अनुसार अब यूजी-डीडीई की स्पेशल चांस की बीए प्रथम वर्ष की हिन्दी कंपलसरी विषय की परीक्षा 8 जनवरी को, बीए प्रथम वर्ष की इकोनोमिक्स ओपशन एक माइक्रो इकोनोमिक्स एंड इंडिया इको प्राॅब्लम्स विषय की परीक्षा 10 जनवरी को, बीए प्रथम वर्ष की संस्कृत इलेक्टिव विषय की परीक्षा 11 जनवरी को, बीए प्रथम वर्ष की सोशियोलोजी विषय की परीक्षा 12 जनवरी को तथा बीए प्रथम वर्ष की मिलट्री साइंस विषय की परीक्षा 13 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

उपरोक्त विषयों की परीक्षाएं गणित विभाग में प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। डाॅ. सिन्धु ने बताया कि बीटेक चौथे सेमेस्टर के इलैक्ट्रोमैगनेटिक थ्योरी का पेपर भी री-शेड्यूल किया गया है, यह पेपर अब 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News