MDU ने सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में आवेदन की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाई, कई परीक्षाओं के परिणाम जारी

इन पाठ्यक्रमों का विवरण तथा प्रवेश प्रक्रिया बारे मदवि वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिन अभ्यर्थियों ने इन पाठ्यक्रमों के लिए पहले आनलाइन आवेदन किया है, पर जरूरी दस्तावेज/अंकतालिका जमा नहीं करा सके हैं, वे 31 दिंसबर तक आनलाइन प्रवेश फार्म में जरूरी अपडेटिंग/संपादन करा सकते हैं।;

Update: 2020-12-17 06:49 GMT

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों तथा एमडीयू सीपीएएस (गुरूग्राम) में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/एडवांस्ड डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढा दी है।

डीन एकेडमिक एफेयरस प्रो. एके राजन ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों का विवरण तथा प्रवेश प्रक्रिया बारे मदवि वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिन अभ्यर्थियों ने इन पाठ्यक्रमों के लिए पहले आनलाइन आवेदन किया है, पर जरूरी दस्तावेज/अंकतालिका जमा नहीं करा सके हैं, वे 31 दिंसबर तक आनलाइन प्रवेश फार्म में जरूरी अपडेटिंग/संपादन करा सकते हैं। तदुपरांत, कोई अपडेटिंग स्वीकृत नहींं की जाएगी। डीन प्रो. राजन ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग सारिणी मदवि वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

परिणाम घोषित

मदवि ने कई परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिंधु ने बताया कि बीए आनर्स-इकोनोमिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास,राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, पत्रकारिता एवं जनसंचार की दूसरे सेमेस्टर रेगुलर, बीएससी बायोटेक दूसरे सेमेस्टर रेगुलर, बीएससी आनर्स-बायोटेक, कैमिस्ट्री कंप्यूटर साइंस परिणाम घोषित कर दिया गया है। मैथ, फिजिक्स, जूलोजी की दूसरे सेमेस्टर रेगुलर, बीटीटीएम दूसरे सेमेस्टर रेगुलर, पीजी डिप्लोमा इन रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायत राज दूसरे सेमेस्टर फ्रेश, बीए व बीएससी पास कोर्स के दूसरे सेमेस्टर, बीएससी स्पोटर््स साइंस दूसरे सेमेस्टर, बैचलर ऑफ सोशल वर्क दूसरे सेमेस्टर तथा एमए एजुकेशन सीबीसीएस के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News