MDU महिला बैडमिंटन टीम : नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में रचा इतिहास, जीता सोना

एमडीयू की महिला बैडमिंटन टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया और जिले का नाम रोशन किया।;

Update: 2023-11-28 12:32 GMT

Rohtak  :  महर्षि मारकंडे यूनिवर्सिटी अंबाला की तरफ से नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें एमडीयू की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया। एमडीयू की महिला बैडमिंटन टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा किया और जिले का नाम रोशन किया। 

नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में एमडीयू ने बुंदेलखंड को 2-0, दिल्ली को 2-1, अलीगढ़ को 3-0 और पीयू चण्डीगढ़ को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। विश्वविद्यालय के बैडमिंटन कोच ने बताया कि एमडीयू की बैडमिंटन महिला टीम ने नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी का खिताब पहली बार जीता है। एमडीयू टीम के मैनेजर हरेंद्र, बैडमिंटन कोच विजय ने इस उपलब्धि के लिए टीम के खिलाड़ियों को अपना अशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एमडीयू खेल निदेशक प्रोफ़ेसर आरपी गर्ग, कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह और प्रोफेसर गुलशन लाल तनेजा कुलसचिव ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों, टीम कोच विजय और टीम मैनेजर हरेंद्र को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला : हरियाणा ने रचा इतिहास, पहली बार मिला पुरस्कार

Tags:    

Similar News