Mdu की स्नातक व स्नातकोत्तर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित, जानें दोबारा होंगी या नहीं

प्रायोगिक परीक्षाएं 1 से 19 जुलाई के बीच होनी थी। वहीं स्नातकोत्तर के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं भी इसी समयावधि में करवाए जाने की योजना थी। विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी होने के बाद महाविद्यालयों ने प्रायोगिक परीक्षाएं लेनी शुरू कर दी थी।;

Update: 2021-07-12 07:56 GMT

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों में होने वाली स्नातक व स्नातकोत्तर की विभिन्न सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। कोरोना संक्रमण के कारण बनी परिस्थितियों को देखते स्थगित की गई प्रायोगिक परीक्षाएं दोबारा होंगी या नहीं इस बारे में भी निर्णय बाद में लिया जाएगा। हालांकि 20 जुलाई के बाद मुख्य परीक्षाएं हो सकती हैं।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने स्नातक कोर्स के दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं करवाने के लिए डेटशीट जारी की थी। प्रायोगिक परीक्षाएं 1 से 19 जुलाई के बीच होनी थी। वहीं स्नातकोत्तर के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं भी इसी समयावधि में करवाए जाने की योजना थी। विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोगिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी होने के बाद महाविद्यालयों ने प्रायोगिक परीक्षाएं लेनी शुरू कर दी थी। अब विश्वविद्यालय ने प्रायोगिक परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है। आगामी समय में प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होंगी या नहीं, इस पर भी संशय बना हुआ है।

शंका समाधान के लिए कक्षाएं शुरू

कोरोना महामारी के चलते महाविद्यालयों में चालू शैक्षणिक सत्र में अब तक ऑनलाइन कक्षाएं ही लगाई जा रही थी। ऑफलाइन कक्षाओं के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में महाविद्यालयों ने एक बार फिर विद्यार्थियों के शंका समाधान के लिए कक्षाएं शुरू कर दी हैं। जिससे महाविद्यालयों में विद्यार्थियों का आना शुरू हो गया है। विद्यार्थी कोरोना नियमों का पालन करते हुए पहुंच रहे हैं और अपनी शंकाओं का समाधान कर रहे हैं।

पहले, तीसरे, पांचवें सेमेस्टर की चल रही परीक्षाएं

मार्च-अप्रैल माह के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक के पहले तीसरे व पांचवें सेमेस्टर और स्नातकोत्तर के पहले व तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं ली गई थी। कोरोना महामारी और किसान आंदोलन के चलते काफी विद्यार्थी परीक्षाओं में नहीं पहुंच पाए थे। उस समय जो विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गए थे, उन विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही हैं, जो जल्द ही खत्म हो जाएंगी।

Tags:    

Similar News