सीएम से मिलकर उद्यमियों ने सुनाया दुखड़ा, एमआईई में फ्री होल्ड प्लॉटों का इंतकाल हशविप्रा के नाम होने से परेशान उद्योगपति
वीरवार को बहादाुरगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और फुटवियर पार्क एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल उद्योगपतियों की समस्याओं को लेकर सीएम मनोहर लाल से मिला।;
बहादुरगढ़। वीरवार को बहादाुरगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और फुटवियर पार्क एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल उद्योगपतियों की समस्याओं को लेकर सीएम मनोहर लाल से मिला। दिल्ली के हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हुई मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल उद्यमियों ने बहादुरगढ़ के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों और उद्यमियों की समस्याएं रखी। जिसको ध्यानपूर्वक सुनने उपरांत सीएम ने जल्द से जल्द एमआईई के लिए नई नीति बनाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुभाष जग्गा, निक्सन बंसल, विकास आनंद सोनी, सुरेश गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल व नरेंद्र छिकारा आदि ने मुख्यमंत्री को बहादुरगढ़ की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में फ्री होल्ड के प्लाटों का इंतकाल हशविप्रा के नाम करने के बारे में सीएम को जानकारी दी। सीएम ने हशविप्रा के प्रशासक को इसकी जांच करने के आदेश दिए। साथ ही एमआईई के लिए एक अलग से पॉलिसी बनाने की मांग सीएम के सामने रखी। उद्यमियों ने बताया कि जब ये भवन बने थे, उस समय किसी तरह की कोई पॉलिसी नहीं थी।
वर्तमान पॉलिसी के हिसाब से जो अवहेलना बनती हैं, एचएसआईआईडीसी के टेकओवर करने से पहले उसे मुख्यमंत्री और तत्कालीन उद्योग मंत्री के संज्ञान में लाया गया था। तब आश्वासन दिया था कि एमआईई के लिए अलग से नीति बनाई जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिस कारण उद्यमियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मुलाकात में उद्यमियों ने कुछ अधिकारियों पर अनावश्यक रूप से तंग करने का भी आरोप लगाया।