मेघपुर डंपिंग साइट को पेड-पौधे लगाकर बनाया जाएगा हरा-भरा

गांव मेघपुर में मौजूदा डंपसाइट के उपचार और सैनिटरी लैंडफिल के निर्माण, संचालन और रखरखाव की परियोजना के लिए बुधवार को उपायुक्त नेहा सिंह की अध्यक्षता में जन सुनवाई की गई।;

Update: 2023-01-05 00:43 GMT

पलवल। गांव मेघपुर में मौजूदा डंपसाइट के उपचार और सैनिटरी लैंडफिल के निर्माण, संचालन और रखरखाव की परियोजना के लिए बुधवार को उपायुक्त नेहा सिंह की अध्यक्षता में जन सुनवाई की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरियाणा के क्षेत्रीय अधिकारी विजय चौधरी, एईई मनीश कुमार, नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अभियंता सतपाल, नगर परिषद पलवल के पालिका अभियंता सतेंद्र कुमार, पालम रोड नई दिल्ली स्थित मैसर्स पाथेया आरजेडए कंपनी की कंस्लटेंट ईआईए धरना तिवारी, प्रोजेक्ट एचओडी राजेश चौबे, प्रोजेक्ट प्रबंधक निधि अरोड़ा मौजूद रहे।

पर्यावरणीय प्रभाव आकलन के लिए जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हरियाणा द्वारा गांव मेघपुर में प्रस्तावित सेनेटरी लैंडफिल साइट हेतु पर्यावरण मंजूरी के लिए उपायुक्त नेहा सिंह की निगरानी में जन सुनवाई की गई। जन सुनवाई के दौरान मनोनीत सदस्य सहित प्रतिभागियों एवं गांव के लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान उपायुक्त नेहा सिंह ने प्रस्तावित साइट का अवलोकन भी किया।

जन सुनवाई के दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई के बाद डंपिंग साइट पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिसके अंतर्गत इस भूमि का उपचार किया जाएगा। यहां पर पौधारोपण कर इस जमीन का सौंदर्यीकरण करके हराभरा बनाया जाएगा।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि डंपिंग साइट के नजदीक शमशानघाट और तालाब की कुछ आरक्षित खाली पड़ी जमीन का सौंदर्यीकरण भी किया जाए। इस पर नगर परिषद व परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इन दोनो जगहों को भी डवलेप किया जाएगा और इन स्थानों पर पेड-पौधे, बैठने के लिए बैंच लगाकर इनका भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने उपायुक्त नेहा सिंह का आभार व्यक्त किया।

पालम रोड नई दिल्ली स्थित मैसर्स पाथेया आरजेडए कंपनी की कंस्लटेंट ईआईए धरना तिवारी ने परियोजना की रूपरेखा और उसके तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा धरना तिवारी ने परियोजना के संबंध में ग्रामीणों द्वारा पूछे गए सभी पश्रों के उत्तर व समाधान भी बताए।

Tags:    

Similar News