नौ पुलिस चौकी थानों में की मर्ज, चौकियों में अब नाके लगेंगे

बड़ी थाना की दो, मुरथल, सिटी गोहाना, सिटी सोनीपत, सिविल लाइन, सेक्टर-27 व खरखौदा की एक-एक चौकी हुई मर्ज;

Update: 2022-07-16 04:09 GMT

सोनीपत। एसपी सोनीपत ने नौ पुलिस चौकियों को थानों में मर्ज कर दिया है। अब चौकियों के स्थान पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के प्रबंध करने के साथ ही नाके स्थापित किए जाएंगे।

एसपी सोनीपत हिमांशु गर्ग ने सोनीपत जिले की नौ अस्थायी चौकियों को फिलहाल संबंधित थानों में मर्ज कर दिया है। अब इन सभी चौकियों की जगह पुलिस नाके स्थापित करने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के प्रबंध होंगे। चौकियों में पुलिस स्टाफ को फिलहाल थानों में भेज दिया गया है। अब ट्रैफिक को लेकर नया प्लान तैयार करने के बाद वहां स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। शहर को जाम मुक्त करने के लिए लगातार बेहतर कवायद की जा रही है।

इन चौकियों को किया गया थानों में मर्ज

-बड़ी औद्योगिक थाना की जीटी रोड गन्नौर चौकी व राजलू गढ़ी चौकी।

-गन्नौर थाना की गन्नौर सिटी चौकी।

-मुरथल थाना की मीमारपुर चौकी।

-गोहाना सिटी समता चौकी।

-सिविल लाइन थाना की गीता भवन चौकी।

-सेक्टर-27 की सिक्का कॉलोनी चौकी

-खरखौदा की झरोठ चौकी।

-सिटी थाना की गोहाना रोड चौकी।


नौ अस्थायी चौकियों को थाने में मर्ज किया गया है। अब उनके स्थान पर नाके लगाने के साथ ही बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के प्रबंध किए जाएंगे। : हिमांशु गर्ग, एसपी सोनीपत

Tags:    

Similar News