मेट्रो के समय में किया बदलाव : आईपीएल मैच के लिए अंतिम ट्रेन का बढ़ाया समय
फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाले आईपीएल मैचों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। मैच वाले दिन अंतिम मेट्रो गाड़ी का समय 30 से 45 मिनट तक बढ़ाया गया है, ताकि लोग आईपीएल का आनंद लेकर समय पर घर पहुंच सके।;
हरिभूमि न्यूज बहादुरगढ़। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो के समय में थोड़ा बदलाव किया। प्रत्येक लाइन की अंतिम मेट्रो रेल के समय में 30 से 45 मिनट का विस्तार दिया गया है। अब ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से इंद्रलोक और कीर्ति नगर के लिए साढ़े 11 बजे तक मेट्रो मिल सकेगी। केवल दिल्ली में आयोजित आईपीएल मैच के दिन ही ये बदलाव लागू रहेगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रति लोगों में काफी क्रेज है। आईपीएल शुरू हो चुका है और दिल्ली में भी कुछ मैच होने हैं। बहादुरगढ़ सहित हरियाणा के काफी लोग मैच देखने के लिए दिल्ली जाते हैं। क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपनी सेवाओं में थोड़ा बदलाव किया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) में जाने वाले दर्शकों के लिए डीएमआरसी ने अंतिम मेट्रो रेल के समय को विस्तार दिया है। लगभग हर लाइन की अंतिम गाड़ी का समय 30 से 45 मिनट बढ़ाया गया है। ग्रीन लाइन यानी (कीर्तिनगर/इंद्रलोक से बहादुरगढ़) पर भी यह बदलाव लागू रहेगा।
पहले कीर्ति नगर और इंद्रलोक से अंतिम गाड़ी रात 11 बजे मिलती थी। मैच वाले दिन कीर्ति नगर से रात साढ़े 12 तो इंद्रलोक से 12 बजकर 20 मिनट पर मिलेगी। इसी तरह ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक के लिए 10 बजकर 40 मिनट तथा कीर्ति नगर के लिए 10 बजकर 46 मिनट पर अंतिम गाड़ी मिलती थी। बदलाव के तहत अब इंद्रलोक के लिए साढ़े 11 और कीर्ति नगर के लिए 11 बजकर 35 मिनट पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से गाड़ी मिल जाएगी। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार) अनुज दयाल ने बताया कि 4, 11, 20 और 29 अप्रैल तथा 6, 13 व 20 मई के दिन यह बदलाव लागू रहेगा। इन दिनों दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन, प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और अतिरिक्ति कर्मचारी की व्यवस्था की जाएगी।