हरियाणा में खुले मिडिल स्कूल, पहले दिन 30 फीसदी विद्यार्थी ही आए
अभी स्कूलों में 50 फीसदी विद्यार्थियों को बुलाया गया है, कक्षाएं सुबह नौ से 12 बजे तक लगेंगी।;
9वीं से 12वीं के बाद अब हरियाणा में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को छठी से आठवीं कक्षाएं भी शुरू हो गई। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से जरुरी बंदोबस्त किए गए हैं नौंवी से बारहवीं कक्षाओं की तरह छठी से आठवीं तक की कक्षाओं में भी छात्रों की हाजिरी 50 फीसदी रहेगी। हालांकि पहले दिन कक्षाओं में छात्रों की संख्या 25 से 30 फीसदी ही रही। कक्षाएं सुबह नौ बजे से 12 बजे तक ही लगेंगी।
हर छात्र की थर्मल स्क्रीनिंग
कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से हर स्कूल मुखिया को कक्षा में जाने से पहले हर छात्र की थर्मल स्क्रीनिंग के आदेश दिए हैं। छठी से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी। सोशल डिस्टेंस के साथ सभी कक्षाओं में छात्रों को नियमित तौर पर मास्क पहनने के आदेश दिए हैं। स्कूल स्टाफ के साथ कोरोना से बचाव के लिए छात्रों को जारी की गई गाइडलाइन की पालना करनी होगी। नौंवी व बारहवीं कक्षा के छात्रों की तरह छठी व आठवीं कक्षा के छात्रों को भी पीने के लिए पानी घर से लाना होगा। किताबों के आदान प्रदान के साथ खाने पीने की चीजें भी कोई बच्चा शेयर नहीं करेगा। विभाग अधिकारियों की मानें तो कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सख्त बंदोबस्त किए जा रहे हैं।