रोहतक में दूधिया की गोली मारकर हत्या, बाइक से दूध लेकर आ रहा था

चांदी गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने दिया हत्याकांड को अंजाम दिया है। वहीं राहगीरों से वारदात की सूचना मिलने के बाद थाना लाखन माजरा पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है।;

Update: 2020-08-27 07:56 GMT

रोहतक। चांदी के पास दूधिया की गोली मारकर हत्या (killing) कर दी गई। अपराधियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब वह सुबह दूध लेकर रोहतक (Rohtak) आ रहा था। सूचना मिलने पर लाखन माजरा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। जांच में सामने आया है कि दूधिया को सात से आठ गोली मारी गई हैं।

मामले के अनुसार, खैरेंटी गांव का रहने वाला 35 वर्षीय जयभगवान सुबह करीब आठ बजे गांव से दूध लेकर बाइक पर रोहतक की तरफ जा रहा था। वह चांदी गांव के पास पहुंचा तो अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। दूधिया की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना लाखनमाजरा थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने मृतक की पहचान कराने के बाद शव को पीजीआई भेज दिया गया। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी हत्याकांड के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्या कि वजह पता नहीं चली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News