Millet Rate : मंडी में शुरू हुई बाजरे की आवक, अच्छे दाम मिलने से किसान खुश, कपास के भाव में भी उछाल

गत वर्ष ओपन मार्केट में दाम 1500 रुपए क्विंटल से ज्यादा नहीं रहे थे, जिस कारण किसान एमएसपी पर खरीद शुरू कराने की मांग पर अड़े रहे थे।;

Update: 2022-09-03 12:46 GMT

हेमंत शर्मा : रेवाड़ी

मौसम अनुकूल रहने के कारण अनाजमंडी में अगेती बाजरे की फसल की आवक शुरू हो गई है। एमएसपी 2350 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि ओपन मार्केट में बाजरा 2100 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकने लगा है। इससे किसानों को सरकारी खरीद के इंतजार की जरूरत नहीं पड़ेगी। गत वर्ष ओपन मार्केट में दाम 1500 रुपए क्विंटल से ज्यादा नहीं रहे थे, जिस कारण किसान एमएसपी पर खरीद शुरू कराने की मांग पर अड़े रहे थे।

मंडी में बाजरा और कपास दोनों की फसलें आने लगी हैं। बरसात कम होने के कारण कई जगह कपास की फसल पर प्रभाव भी पड़ा है। पिछले वर्ष बरसात की अधिकता के कारण कपास में काफी नुकसान होने के कारण इस वर्ष करीब 2 हजार हेक्टेयर का रकबा भी घट गया है। पिछले वर्ष खराब हुई कपास की फसल से काफी किसानों को इंशोरेंस का पैसा मिलने में भी काफी देरी हो गई। काफी किसानों का तो अभी तक नहीं मिल पाया है, जिससे बाजरे की फसल का रकबा इस बार काफी बढ़ गया है।

कपास के भाव में आया उछाल

पिछले सीजन की अपेक्षा इस बार कपास के भावों में काफी उछाल आया है। किसानों को फसल के अच्छे दाम मिल रहे हैं। पिछले सीजन में जहां किसानों को कपास के 5500 से 6000 प्रति क्विंटल के भाव मिल रहे थे वहीं इस बार 8 हजार से 10 हजार प्रति क्विंटल के भाव मिल रहे हैं, जिससे किसानों के चेहरों की चमक बढ़ी हुई है। पिछले सीजन में एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक रेवाड़ी की नई अनाजमंडी में 26849 क्विंटल कपास खरीदा गया। जबकि इस सीजन में अब तक 797 क्विंटल कपास खरीदा जा चुका है। पिछले सीजन में अनाज मंडी में 3 लाख 66 हजार 721 क्विंटल बाजरे की आवक हुई। इस वर्ष पुराने बाजरे सहित एक अप्रैल से अब तक 18936 क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है। पिछली बार बाजरे के भाव 1400 से 1500 प्रति क्विंटल थे। इस बार बाजरा 1900 से 2100 प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा है। कपास व बाजरे की खरीद व्यापारी ही कर रहे हैं।


Tags:    

Similar News