दो हजार के लिए डोल गया मन : एंटी करप्शन ब्यूरो ने खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
विजिलेंस इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी खाद्य आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर नीरज कुमार मंडी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक इंस्पेक्टर को मंगलवार दोपहर अटेली स्थित कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ लिया।;
हरिभूमि न्यूज.मंडी अटेली
मंडी अटेली से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम (Anti Corruption Bureau) ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक इंस्पेक्टर को डिपो धारक से 2 हजार की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। समाज क ल्याण अधिकारी अमित शर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
डिपोधारक गांव खैरानी निवासी चिंकी ने गांव राता खुर्द में राशन का डिपो लिया हुआ है। उसने अपना डिपो यहां पर अटैच किया हुआ है। खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर नीरज यादव डिपो धारक से डरा धमका कर रिश्वत के पैसे वसूल करता था। डिपो धारक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। इस मामले में जिसके बाद छापा मारकर इंस्पेक्टर को पकड़ा गया।
विजिलेंस इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी खाद्य आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर नीरज कुमार मंडी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक इंस्पेक्टर को मंगलवार दोपहर अटेली स्थित कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में अमित शर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्त किया गया। जिसके बाद छापा मारकर इंस्पेक्टर को पकड़ा गया। एक हजार पहले रिश्ववत ले चुका है। खाद्य एवं पूर्ति निरीक्षक को इससे पहले 2017 में 5 साल पहले भी बावल में पकड़ा जा चुका है।
नवल किशोर ने बताया कि डिपोधारक पर निरीक्षक ने मंथली लेने व डिपो धारक पर बेवजह दबाब बनाता था। डिपोधारक गांव खैरानी निवासी चिंकी ने बताया कि इंस्पेक्टर नीरज कुमार उस पर पैसे लेने के लिए दबाब बनाता था तथा कहता था कि तेरा डिपो कैंसिल व बंंद कर दूंगा, इसलिए हर माह 3 हजार रुपए के लिए दबाब बना कर परेशान करता था मजबूरीवस उसन एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत करनी पड़ी।