सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने सहकारी चीनी मिल रोहतक के पिराई सत्र का किया शुभारंभ, बोले- एक-एक गन्ना खरीदा जाएगा
डॉ. बनवारी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में शाहबाद चीनी मिल में एथेनॉल प्लांट शुरू किया गया है। सरकार द्वारा करनाल व पानीपत में भी शीघ्र ही एथेनॉल प्लांट शुरू किये जाएंगे। प्रदेश के प्रत्येक मिल में ऐसे प्लांट शुरू करने की योजना बनाई गई है।;
हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Cm Manohar Lal) के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा सहकारी चीनी मिल्स को मुनाफे में लाने के लिए अनेक कदम उठाये गए है। चीनी मिलों का घाटे से उबारने के लिए एथेनॉल प्लांट लगाए जा रहे है तथा बिजली का उत्पादन भी किया जा रहा है।
डॉ. बनवारी लाल गांव भाली आनंदपुर स्थित हरियाणा सहकारी चीनी मिल्स रोहतक के 67वें पिराई सत्र 2022-23 का विधिवत शुभारंभ करने से पूर्व किसानों व मिल के कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति डालकर चीनी मिल के वर्तमान पिराई सत्र निर्विघ्र सम्पन्न होने की कामना की। उन्होंने चीनी मिल का बटन दबाकर पिराई सत्र का शुभारंभ किया तथा पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मंडलायुक्त जगदीप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, चीनी मिल की प्रबंध निदेशिका मेजर गायत्री अहलावत, हरियाणा शुगरफैड प्रसंघ के गन्ना सलाहकार डॉ. रोशन लाल यादव के साथ चीनी मिल की चैन में गन्ना डाला। उन्होंने मिल परिसर में सबसे पहले गन्ना लेकर आने वाले 6 किसानों को भी सम्मानित किया। इससे पूर्व सहकारिता मंत्री ने मिल परिसर में ध्वजा रोहण भी किया।
डॉ. बनवारी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में शाहबाद चीनी मिल में एथनौल प्लांट शुरू किया गया है। सरकार द्वारा करनाल व पानीपत में भी शीघ्र ही एथनौल प्लांट शुरू किये जायेंगे। प्रदेश के प्रत्येक मिल में ऐसे प्लांट शुरू करने की योजना बनाई गई है। छोटी दो मिलों के लिए एक एथनाल प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव है। रोहतक सहकारी चीनी मिल में रिफाइंड चीनी का उत्पादन किया जा रहा है। महम व कैथल चीनी मिलों में गुड़ व शक्कर का उत्पादन हो रहा है।
उन्होंने किसानों का आह्नन किया कि वे चीनी मिलों के साथ जुड़कर अपने सुझाव दें ताकि मिल को मुनाफे में लाकर किसानों का कल्याण भी हो सके। सरकार द्वारा हर किसान का एक-एक गन्ना खरीदा जायेगा तथा समय पर भुगतान भी किया जाएगा। पारदर्शिता के साथ किसानों के खातों में गन्ने का भुगतान होगा तथा गन्ने की पर्ची व यार्ड के बारे में एसएमएस के माध्यम से किसान को सूचना मिलेगी। अटल किसान मजदूर कैंटीन में 10 रुपये प्रति थाली में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है तथा किसानों के लिए मिल परिसर में किसान विश्राम गृह भी बनाया गया है। सरकार द्वारा प्रदेश में 16 फसलों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है तथा बाजरा व सब्जियों की फसलों के लिए भावांतर भरपाई योजना भी लागू की गई है।