विकास कार्य में रोड़ा अटका रहा था जेई, मंत्री देवेंद्र बबली ने किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

ऐलनाबाद शहर और इलाके के मौजिज लोगों ने इस अफसर की शिकायत की थी। जिसके बाद मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने तुरंत एक्शन लिया और जेई नरेश बंसल को सस्पेंड कर दिया।;

Update: 2022-02-11 17:49 GMT

हरियाणा के ग्रामीण विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ( Rural Development Minister Devender Babli ) ने सिरसा ( sirsa ) के ऐलनाबाद में जेई नरेश बंसल को सस्पेंड ( je suspend ) किया है। आराेप है कि जेई ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल में मोर्चरी के काम को रुकवा रहा था।

सामान्य अस्पताल में पिछले 25 सालों से बन्द पड़ी मोर्चरी पोस्टमार्टम कक्ष ( mortuary postmortem room ) का कार्य किया जा रहा था। अफसर ने बीच में रोड़ा अटकाकर काम रुकवा दिया था। ऐलनाबाद शहर और इलाके के मौजिज लोगों ने इस अफसर की शिकायत की थी। जिसके बाद मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने तुरंत एक्शन लिया और जेई नरेश बंसल को सस्पेंड कर दिया। 




Tags:    

Similar News