डॉ. कमल गुप्ता बीपी चेक करवाने बैठे तो नहीं चली मशीन, फिर मंत्री ने...

मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बीपी मॉनिटरिंग मशीन न चलने पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।;

Update: 2023-12-02 06:50 GMT

Hisar News : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बीपी मॉनिटरिंग मशीन न चलने पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि वे रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजो।

मंत्री डॉ. कमल गुप्ता सातरोड कलां गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्घाटन पर पहुंचे थे। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच कैंप लगाया गया था। इस दौरान बीपी मॉनिटरिंग मशीन नहीं चली तो मंत्री को गुस्सा आ गया और उन्होंने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए। बताया जा रहा है कि अलग-अलग स्टॉल का निरीक्षण करते हुए मंत्री डॉ. कमल गुप्ता स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर पहुंचे। यहां डॉ. कमल गुप्ता ने स्टॉल पर बैठे सीएचओ को कहा कि वह उनका बीपी चेक करो। सीएचओ महेंद्र सिंह ने बीपी चैक करने के लिए डॉ. कमल गुप्ता की बाजू पर ब्लड प्रेशर मॉनिटर मशीन का कपड़ा बांध दिया। सीएचओ ने दो से तीन बार प्रयास किया लेकिन वह यंत्र नहीं चला। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि आप यहां बैठे हो, आपको अपने यंत्र के बारे में जानकारी ही नहीं। खराब उपकरण लेकर बैठे हो आपको पता ही नहीं? इस तरह काम से सरकार की छवि खराब होती है।

सीएमओ डॉ. रत्ना भारती ने कहा कि बीपी मशीन चेंज करा देते हैं। डॉ. कमल गुप्ता ने सीएचओ महेंद्र को कहा यू आर सस्पेंड। मंत्री ने डीसी उत्तम सिंह को निर्देश दिए कि आप अपनी रिपोर्ट भेजो। इसके बाद डॉ. कमल गुप्ता तथा डीसी उत्तम सिंह ने स्टॉल पर अपना ब्लड शुगर भी टेस्ट कराया। डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि इस तरह के लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों पर आगे भी कार्रवाई होती रहेगी।

ये भी पढ़ें- कंप्यूटर लैब सहायक पर नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज

Tags:    

Similar News