पंचकूला के जंगल में नाबालिग बच्ची का मिला शव

बच्ची की उम्र करीब 13 से 15 साल के बीच है। फिलहाल बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।;

Update: 2021-07-18 10:27 GMT

पंचकूला में जंगल में मिला एक नाबालिग बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मंच गया। बच्ची की उम्र करीब 13 से 15 साल के बीच है। फिलहाल बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं सूचना मिलते ही डीसीपी मोहित होंडा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव अस्पताल में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है। 

पुलिस जानकारी के अनुसार चंडीमंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले डंपिंग ग्राउंड के साथ बंदर घाटी के पास पुलिस गश्त कर रही थी इसी दौरान के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची का शव पड़ा मिला है। इसके पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों की दी। सूचना के बाद डीसीपी मोहित हांडा, चंडीमंदिर थाना प्रभारी अरविंद कुमार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 के इंचार्ज अमन कुमार, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के इंचार्ज करमवीर सिंह व डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज महेंद्र ढांडा ने मौके पर पहुंच कर जांच की। बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।  

Tags:    

Similar News