नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव लेने चार दिन बाद कब्रिस्तान पहुंची पुलिस, जानें मामला
परिजनों ने बिना पुलिस को बताए लडक़ी को कब्रिस्तान में दफना दिया था। रविवार को परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी।;
हरियाणा में फरीदाबाद के थाना पल्ला एरिया में 17 साल की नाबालिग लडक़ी ने 13 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने बिना पुलिस को बताए लडक़ी को कब्रिस्तान में दफना दिया था। रविवार को परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। मामले में शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर किया गया है। पुलिस ने डीसी से डेड बॉडी निकलवाने की परमिशन ली और कब्रिस्तान से डेड बॉडी को निकाला गया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि लडक़ी के परिजनों ने शक के आधार पर दो लडक़ों के खिलाफ थाना पल्ला में शिकायत दी। थाना पुलिस ने शिकायत पर आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद एसडीएम फरीदाबाद से परमिशन लेकर लडक़ी की डेड बॉडी को कब्रिस्तान से एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, बीके अस्पताल से डॉक्टर रोहित, थाना पल्ला प्रबंधक इंस्पेक्टर योगेश, मृतक लडक़ी के परिजनों और अन्य मौजूदा व्यक्तियों की उपस्थिति में लडक़ी की डेड बॉडी को निकालकर बीके अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।