अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिक लड़की से दुष्कर्म

पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित युवक व उसके दोस्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।;

Update: 2021-12-07 11:21 GMT

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

शहर के सदर यमुनानगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में युवक ने नाबालिक लड़की को उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने दोस्त की सहायता से उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित युवक व उसके दोस्त के खिलाफ छह पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार सदर यमुनानगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय लड़की ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के गांव आलमपुर में 11 नवंबर को शादी में भाग लेने के लिए गई थी। इस दौरान वहां पर आरोपित गौरव व संदीप भी आए हुए थे। शादी के बाद वह अपने घर आ गई। इस दौरान आरोपित गौरव संदीप भी उसका पीछा करते हुए उनके घर के बाहर आ गए। आरोपित उस पर गलत नजर रखने लगे। एक दिसंबर को जब वह किरयाने की दुकान पर सामान लेने के लिए गई तो आरोपितों ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसे कहा कि उन्होंने शादी में उसकी वीडियो बनाई थी और उसने वीडियो को एडिट कर उसकी अपने साथ अश्लील वीडियो बनाई है। यदि उसने उनकी बात नहीं मानी तो वह उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

यह बात सुनकर वह डर गई। आरोपियों ने उसे रात 11 बजे पांसरा फाटक के पास मिलने के लिए बुलाया। नाबालिक लड़की ने बताया कि वह रात को जब आरोपितों से मिलने के लिए गई तो आरोपी गौरव ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। वह किसी तरह आरोपितों से बचकर घर पहुंची और उसने मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों गौरव व संदीप के खिलाफ धारा 354ए 376 डी व 6 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags:    

Similar News