जींद : शरारती तत्वों ने मनोहरपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किया, लोगों में रोष

घटना की सूचना पाकर डीएसपी, तहसीलदार, सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।;

Update: 2022-08-23 06:17 GMT

हरिभूमि न्यूज़ जींद

गांव मनोहरपुर में बीती रात अंबेडकर भवन परिसर में लगी डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी शरारती तत्व ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पाकर डीएसपी, तहसीलदार, सदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव मनोहरपुर में बीती रात शरारती तत्वों ने अंबेडकर भवन परिसर में लगीडॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा की एक बाजू को तोड़ा गया है। घटना का सुबह उस समय पता चला जब ग्रामीण अंबेडकर भवन में पहुंचे और प्रतिमा को खंडित देखा। सूचना मिलने पर काफी संख्या में समाज के लोग एकजुट हो गए और घटना पर रोष जताया।

प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिलते ही डीएसपी रवि खुंडिया , तहसीलदार अजय सैनी, सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया । पुलिस ने समिति के अध्यक्ष जोगिंदर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। समिति के अध्यक्ष की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News