शराब की पेटी ना देने पर युवकों ने ठेके में लगा दी आग, कारिंदा झुलसा, PGI रेफर
गांव सरफाबाद शराब ठेके पर गांव ऐंचरा कलां का रहने वाला राहुल तैनात था। तभी गांव गंगाना निवासी सुमित उर्फ चौटाला अपने सात-आठ अन्य साथियों के साथ ठेके पर आया और शराब की पेटी मांगने लगा।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
जींद के गांव सरफाबाद में शनिवार शाम को कुछ युवकों ने शराब की पेटी न दिए जाने से खफा होकर रंजिशन शराब ठेका में आग लगा दी। आग लगने से ठेके पर कार्यरत कारिंदा गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास लोगों द्वारा घायल कारिंदे को उपचार के लिए सामान्य असप्ताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। बाद में घटना की सूचना मिलने पर सफीदों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव सरफाबाद शराब ठेके पर गांव ऐंचरा कलां का रहने वाला राहुल तैनात था। तभी गांव गंगाना निवासी सुमित उर्फ चौटाला अपने सात-आठ अन्य साथियों के साथ ठेके पर आया और शराब की पेटी मांगने लगा। जब राहुल ने शराब की पेटी देने से मना किया तो उसने ठेके में आग लगा दी। जिसमें राहुल झुलस गया। ठेके में लगी आग देख कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ठेके पर लगी आग पर काबू पा राहुल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल ले आए जहां चिकित्सकों ने राहुल की हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया है। घटना को अंजाम देकर सुमित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सफीदों सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन सुमित का कहीं कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने राहुल की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।