बहादुरगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद, आधी रात को ऑफिस से युवक का अपहरण

रोहन ने बताया कि रात पौने 3 बजे पांच-छह युवक ऑफिस के बाहर आए और लाठी डंडों से दरवाजे पर प्रहार करने लगे। इसी दौरान बदमाश दरवाजा तोड़कर भीतर घुस गए और जबरन उठाकर एमआईई की एक गली में ले गए।;

Update: 2023-01-27 12:10 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़ : आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में युवक का अपहरण कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। आधी रात को बदमाश दरवाजा तोड़कर एक ऑफिस में घुसे और युवक को उठा ले गए। फिर एक जगह ले जाकर बुरी तरह से पिटाई की और गोली मारने की भी धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वारदात निजामपुर दिल्ली के निवासी रोहन छिल्लर के साथ हुई है। रोहन बताया कि वह टिकरी बॉर्डर पर स्थित मार्केट में ऑनलाइन फार्म भरता है। रात को अपनी दुकान के साथ सटे ऑफिस में सो रहा था। रात पौने 3 बजे पांच-छह युवक ऑफिस के बाहर आए और लाठी डंडों से दरवाजे पर प्रहार करने लगे। शोर सुनकर मेरी आंख खुली तो उठकर देखा। इसी दौरान बदमाश दरवाजा तोड़कर भीतर घुस गए और जबरन उठाकर एमआईई की एक गली में ले गए। फिर मारपीट शुरू कर दी।

रोहन ने कहा कि मारपीट करते वक्त युवक बोले कि हमारे ऑफिस से पैसे किसने चोरी किए हैं। मैंने मना किया तो फिर गोली मारने की धमकी देने लगे। मारपीट के बाद उसे वहीं छोड़कर भाग गए। उनमें से एक युवक ने अपनी पहचान मांडोठी निवासी सोनू बताई। उन्होंने कहा कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं, एमआईई चौकी पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर अपहरण, मारपीट, धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News