रतिया में बदमाशों ने फायरिंग कर दुकानदार से मांगी 20 लाख की रंगदारी
इस बारे दुकानदार द्वारा शहर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर कार्यकारी थाना प्रभारी राजवीर सिंह की टीम मौके पर पहुंची तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए।;
फतेहाबाद (रतिया)। टोहाना रोड पर सोमवार रात तीन नकाबपोश बदमाशों द्वारा फायरिंग कर दुकानदार से 20 लाख की रंगदारी मांगने का समाचार है। इस बारे दुकानदार द्वारा शहर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर कार्यकारी थाना प्रभारी राजवीर सिंह की टीम मौके पर पहुंची तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए।
आरोपियों ने दुकान के अंदर व बाहर फायरिंग भी की जिससे दुकान के शीशे टूूट गए। फिलहाल पुलिस दुकानदार के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। टोहाना रोड स्थित टीएस इलेक्ट्रॉनिक के मालिक पुराना बाजार निवासी चंद्रभान ने बताया कि उसका बेटा हन्नी बाजार में सामान लेने गया था। पीछे से वह और उसके दो कारिंदे सेवक और राम दुकान मंगल कर रहे थे। इसी दौरान तभी तीन नकाबपोश बदमाश वहां आ गए और उन्होंने उसके लड़के हन्नी के बारे पूछा। जब उसने कहा कि वह बाजार गया हुआ है तो उक्त युवकों ने धमकी दी कि हन्नी को कह देना कि 20 लाख की राशि का इंतजाम करके रखे, वरना अंजाम बुरा होगा। उनमें से एक युवक ने अपना नाम शहनाल निवासी सुखा बताया। इसके बाद आरोपियों ने फायर किए जिससे दुकान किसी के शीशे भी टूट गए। बाहर निकलते हुए आरोपी फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए। उसने इस बारे पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
बता दें कि इससे पहले टोहाना में निजी अस्पताल के चिकित्सक से एक युवक द्वारा पर्ची भेजकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था।