यमुनानगर में व्यापारी की दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग, दो दिन पहले मांगी थी 50 लाख की रंगदारी
गनीमत यह रही की गोली दुकान के शीशाें में लगी और कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही एसपी मोहित हांडा व पुलिस के अन्य अधिकारियो ने मौके पर पहुंच कर जांच की।;
हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
यमुनानगर शहर के ससौली मार्ग पर पीवीसी का बिजनेस करने वाले सुमित नरुला की दुकान पर मंगलवार शाम मोटरसाइकिल सवार दो युवको ने फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही की गोली दुकान के शीशाें में लगी और कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही एसपी मोहित हांडा व पुलिस के अन्य अधिकारियो ने मौके पर पहुंच कर जांच की। बताया गया है की अरोपितो ने दो दिन पहले फिरौती मांगी थी। फिरौती न मिलने से खफा होकर आराेपितों ने व्यापारी की दुकान पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी।
जानकारी के मुताबिक गान्धी नगर के लक्ष्मी गार्डन निवासी सुमित नरुला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पीवीसी का काम करता है। उसकी ससौली रोड पर श्री गणेश ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। गत 22 मई को वह और लक्ष्मी गार्डन निवासी कुलवंत सिंह उर्फ विनय दुकान बंद करने के बाद इंदिरा गार्डन निवासी गोविंद गुप्ता की सब्जी की दुकान पर सब्जी मंडी जगाधरी गए थे। दुकान पर बैठकर वे तीनों दोस्त बातचीत कर रहे थे। इस दौरान रात करीब 8.35 बजे उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह नरेंद्र राणा बोल रहा है, उसे 50 लाख रुपए 23 मई को दोपहर 12 बजे तक दे दो, नहीं तो उसके परिवार वालों के लिए अच्छा नहीं होगा। गत 23 मई की दोपहर करीब दो बजे दोबारा उसके फोन पर फिर एक अन्य नंबर से फोन किया। उसे धमकी देते हुए कहा कि रात को जो रुपए मांगे थे, उस बारे में क्या सोचा है। पैसे देने है या जान देनी है। फोन आने के बाद से वह घबरा गया। उसने तुरंत पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने गत 23 मई को अज्ञात के खिलाफ फिरौती मांगने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया था। मगर आज मंगलवार शाम अज्ञात मोटरसाईकिल सवार युवको ने उनकी दुकान पर फायरिंग कर दी। इस दौरान गनीमत यह रही की गोली केवल दुकान के केबिन में लगी और कोई घायल नही हुआ। इस दौरान अरोपितो ने तीन राउंड गोलियाँ चलाई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व अन्य पुलिस अधिकारियो ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मौके पर पुलिस ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी केमरे खंगाले तो आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल पर जाते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलास शुरू कर दी।