सोनीपत में वारदात : शराब ठेके में फायर कर सेल्समैन से 1 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश, वीडियो वायरल
लूटपाट का अंजाम देकर तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। लूट की वारदात ठेके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।;
सोनीपत। गांव नाथूपुर स्थित शराब ठेके के अंदर फायर कर व सेल्समैन को पिस्तौल का बट मारकर तीन नकाबपोश बदमाश एक लाख 260 रुपये लूट ले गए। वारदात शुक्रवार रात करीब आठ बजे हुई। लूटपाट का अंजाम देकर तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। लूट की वारदात ठेके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। कुंडली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सेल्समैन के बयान के आधार पर पुलिस कार्यवाही करेगी।
सोनीपत के रहने वाले विनोद कुमार गांव नाथूपुर में शराब का ठेका चलाते हैं। शराब ठेके पर अजय व शिवा सेल्समैन हैं। शुक्रवार रात करीब आठ बजे दोनों सेल्समैन ठेके पर पेटियों से बोतल निकालकर रख रहे थे। उसी दौरान एक अपाचे बाइक पर तीन नकाबपोश युवक ठेके पर पहुंचे। उनमें से एक युवक ने ठेके के अंदर छत की तरफ फायर किया और अपने एक साथी के साथ अंदर घुस आया। उन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। दोनों बदमाशों ने सेल्समैन शिवा व अजय पर पिस्तौल तान कर धमकी दी।
इसके बाद नकदी से भरा गल्ला उठा लिया। वह उनसे और नकदी के बारे में पूछने लगे। मना करने पर गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान उन्होंने पिस्तौल के बट से सेल्समैन पर हमला भी किया। बाद में वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सेल्समैनों ने लूट की सूचना कुंडली थाना पुलिस व ठेकेदार को दी। कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार टीम समेत मौके पर पहुंचे। कुंडली थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेल्यमैन ने बताया कि ठेके से बदमाश एक लाख 260 रुपये ले गए हैं।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हमलावर
सीसीटीवी फुटेज में हमलावर फायर करते और फिर अंदर आकर लूटपाट करते दिख रहे हैं। वह सेल्समैन पर बट से हमला करते हुए भी दिख रहे हैं। बाद में वह गालियां व धमकी देते हुए बाहर चले गए। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है।