बाइक सवार युवक पर बदमाशों ने किया हमला, बाइक, मोबाइल व एटीएम और कैश लेकर फरार
सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के पास दो-पहिया वाहन चालक पर हमला कर बाइक और मोबाइल फोन व कागजात लूटने के आरोप का मामला सामने आया हैं। हमले में युवक की आंख पर चोट लग गई। आरोपित वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।;
सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के पास दो-पहिया वाहन चालक पर हमला कर बाइक और मोबाइल फोन व कागजात लूटने के आरोप का मामला सामने आया हैं। हमले में युवक की आंख पर चोट लग गई। आरोपित वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीडि़त ने उपचार के बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
गांव मनौली निवासी दीपक ने पुलिस का बताया कि वह कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी में काम करता है। वह वीरवार देर रात फैक्टरी से छुट्टी के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। जब वह कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के पास ड्रेन नंबर-8 के पास पहुंचा तो इसी दौरान किसी ने उसके चेहरे पर डंडा मार दिया। डंडा उसकी आंख पर लगा। जिससे उसने बाइक रोक दी।
बाइक रोकते ही चार युवकों ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने उससे मोबाईल आई-6, एटीएम, कागजात व 250 रुपये छीन लिए। बाद में वह उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। दीपक ने एक राहगीर की मदद से अपने परिजनों को अवगत कराया। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को नागरिक अस्पताल में उपचार दिलवाया। अब उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया।
युवक पर हमला कर मोटर साइकिल और मोबाइल व कागजात लूटने के आरोप का मामला सामने आया हैं। इस संबंध में चार युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द युवकों का पता लगाकर मामले का पटाक्षेप कर दिया जायेगा।