बदमाशों ने लड़की को थप्पड़ मारा और फिर ऐसे झपटा मोबाइल

हरियाणा राज्य के रोहतक में पुुरानी आईटीआई के पास पुलिस नाके से कुछ दूरी पर दो बाइक सवार युवकों ने एक युवती को थप्पड़ मार कर नीचे गिरा दिया। जब तक युवती सम्भलती आरोपित ने बाइक उसके पैर पर चढ़ा दी और उसका मोबाइल झपट कर फरार हो गए।;

Update: 2021-02-03 00:39 GMT

हरियाणा राज्य के रोहतक में पुुरानी आईटीआई के पास पुलिस नाके से कुछ दूरी पर दो बाइक सवार युवकों ने एक युवती को थप्पड़ मार कर नीचे गिरा दिया। जब तक युवती सम्भलती आरोपित ने बाइक उसके पैर पर चढ़ा दी और उसका मोबाइल झपट कर फरार हो गए।

युवती ने शोर मचाया लेकिन उसे अंधेरे की वजह से कोई मदद नहीं मिली। मामले के अनुसार जसवंत ने बताया कि उसकी साली पारुल दिल्ली रोड स्थित एक शाैरूम में नौकरी करती है। वह शाम को आठ बजे बाद ऑटो से घर जा रही थी।

जब वह पुरानी आईटीआई के पास ऑटो से नीचे उतर कर घर जा रही थी। तो जगदीश कालोनी की तरफ जाने वाले रास्ते पर दो बाइक सवार युवक आए और थप्पड़ मार कर पारुल को नीचे गिरा दिया। इसके बाद उसका मोबाइल फोन झपट कर फरार हो गए।

जसवंत ने बताया कि पास में ही पुलिस की जिप्सी खड़ी थी। आरोपितों को किसी ने पकड़ने का प्रयास नहीं किया। घटना में युवती के पैर में भी चोट लग गई है। घायल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। देर रात तक पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी।

Tags:    

Similar News