आईटीआई में एडमिशन : ऑनलाइन आवेदन में यमुनानगर एक नंबर तो कैथल आठवें नंबर पर

अभी तक आनलाइन आवेदन में सात दिन शेष हैं लेकिन जिस प्रकार से महिलाओं के कम आवेदन पहुंच रहे हैं इससे ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस बार महिला अभ्यर्थियों के लिए दाखिले की राह आसानी हो सकती है।;

Update: 2022-08-10 14:20 GMT

हरिभूमि न्यूज. कैथल

प्रदेश भर के आईटीआई में मिशन एडमिशन जोर-शोर से जारी है। प्रदेश भर के आईटीआई के लिए 10 अगस्त तक मव पोर्टल पर कुल 49375 आवेदन पहुंच चुके हैं। इनमें से महिला अभ्यर्थियों की संख्या 6061 तक सिमट रही है। हालांकि अभी तक आनलाइन आवेदन में सात दिन शेष हैं लेकिन जिस प्रकार से महिलाओं के कम आवेदन पहुंच रहे हैं इससे ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस बार महिला अभ्यर्थियों के लिए दाखिले की राह आसानी हो सकती है।

पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस समय सर्वाधिक आवेदन यमुनानगर आईटीआई के लिए प्राप्त हुए हैं। खास बात यह भी है कि कालेज में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि 8 अगस्त तक रखी गई थी लेकिन अब यह समाप्त होने के कारण युवा व युवतियां आईटीआई की ओर बढ़ेंगे।इस प्रकार से आठवें नंबर पर कैथल का आईटीआई आता है। कैथल के आईटीआई में दाखिले के लिए 1224 सीट बताई जा रही हैं। इसी प्रकार महिला आईटीआई कैथल में करीब 300 तथा पूंडरी महिला आईटीआई में भी करीब 300 सीट बताई जा रही हैं।

जुट रही हैं युवतियां

प्रदेश के सभी राजकीय आईटीआई में हैल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। यहां पर सभी अभ्यर्थियों के फार्म नि:शुल्क भरे जा रहे हैं। महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण व अन्य सुविधाएं मिलने के कारण युवतियों का रूझान आईटीआई की ओर बढ़ रहा है।

सर्वाधिक आवेदन यमुनानगर में

1. यमुनानगर, 2. भिवानी, 3. जींद,  4. करनाल 5. हिसार, 6 अंबाला शहर, 7 गुरूग्राम ,8 कैथल, 9 नारनौल, 10 पलवल

टॉप पसंद के कोर्स : 1. इलेक्ट्रिशियन 2. कोपा 3. फीटर 4. वायरमैन 5. वेल्डर 6. मैकेनिक आरएसी 7. एमएमवी

बढ़ रही है मांग

आईटीआई के प्रधानाचार्य सतीश मच्छाल ने बताया कि सरकार की योजनाओं के चलते दिन प्रतिदिन आईटीआई का के्रज बढ़ रहा है। आईटीआई पास करने वाले युवा व युवतियों को रोजगार में बढ़ी मांग के कारण आज युवा वर्ग कालेजों की बजाय आईटीआई को पसंद कर रहा है। उन्होंने बताया कि युवा व युवतियां 16 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News