कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का हरियाणा में दिख रहा असर, बैंकों में काम ठप तो कई जिलों में दौड़ी रोडवेज की बसें
कई विभागों में कर्मचारियों ने सुबह से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर बस अड्डाें व वर्कशॉप में भारी पुलिस बल तैनात गया है।;
Haryana : कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का हरियाणा में असर दिखने को मिल रहा है। कई जिलों में हड़ताल के बावजूद रोडवेज की बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आई है तो कई जिलों में रोडवेज कर्मचारी बढ़ चढ़कर हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं और स्टैंड से एक भी बस नहीं निकलने दे रहे हैं। वहीं कई विभागों में कर्मचारियों ने सुबह से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बस अड्डाें व वर्कशॉप में भारी पुलिस बल तैनात गया है। वहीं हड़ताल से बैंकों का काम भी प्रभावित है।
हड़ताल में सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों, नगर निगमों, परिषदों, पालिकाओं, पंचायत राज संस्थाओं, सोसायटी व विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत लाखों कर्मचारी शामिल हैं। 28 और 29 मार्च की हड़ताल का आह्वान सीटू, एटक, इंटक, एचएमएस, एआईयूटीयूसी सहित देश की दस केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों और आल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट इंम्पलाईज फेडरेशन सहित सैकड़ों कर्मचारी संघों ने संयुक्त रूप से किया है।
ये हैं मांगे : हड़ताल की प्रमुख मांगों में पीटीआई व ग्रुप डी खेल कोटे के कर्मचारियों सहित छंटनी ग्रस्त सभी कर्मचारियों की सेवाएं बहाल करने, एनएचएम, गेस्ट टीचर सहित सभी प्रकार के अनियमित व ठेका कर्मचारियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, 26 हजार रुपए न्यूनतम वेतन देने, नेशनल मुद्रीकरण पाइपलाइन योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं विभागों को निजीकरण से बचाने, 65-70-75 व 80 की आयु उपरांत पेंशनर्स की बेसिक पेंशन में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने, हाऊस रेंट के स्लैब में 9-18-27 प्रतिशत का बदलाव करने,18 महीने के एरियर का भुगतान करने, नेशनल एजुकेशन पालिसी, लेबर कोड्स, बिजली संशोधन बिल-2022 को रद्द करने, वेतन विसंगतियों को दूर करने, एक्स ग्रेसिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तों को हटाने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और आंगनवाड़ी, आशा व मिड डे मील वर्करों को कर्मचारी का दर्जा देने आदि है।
रोहतक लघु सचिवालय में तैनात पुलिस बल
वहीं सिरसा में सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिलेभर में ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों व आमजन मानस ने हड़ताल में भाग लेकर सरकार के प्रति अपने रोष का इजहार किया। सिरसा में प्रदर्शन की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान मदनलाल खोथ, जिला सचिव राजेश भाकर, सीटू से जिला सचिव विजय ढुकड़ा, किसान सयुंक्त मोर्चे के नेता सुरजीत सिंह ने की। सर्व कर्मचारी संघ जिला सचिव राजेश भाकर ने बताया कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर सिरसा जिले भर से विभिन्न विभागों के कर्मचारी व आम जन मानस एकत्रित होकर टाऊन पार्क पहुंचे और यहां से लघु सचिवालय में पहुंचे और नारेबाजी करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
सिरसा में कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ रोष का इजहार किया।
कुरुक्षेत्र में रोडवेज के वर्कशॉप में खड़ी बसें।
हांसी में रोष प्रदर्शन के दौरान बड़सी गेट पर हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित करते कर्मचारी नेता।