Breaking News : विधायक अमरजीत ढांडा के पिता का ह्दय गति रुकने से निधन, कुछ समय से थे बीमार

धर्मपाल ढांडा के अचानक मौत से जिले में शोक की लहर दौड गई। हालांकि विधायक अमरजीत ढांडा मालदीव की यात्रा पर है। जिनके रविवार शाम तक गांव खरकरामजी में पहुंचने की संभावना है। उनके पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।;

Update: 2022-01-09 06:55 GMT

हरिभूमि न्यूज. जींद

जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा के पिता धर्मपाल ढांडा उर्फ पाला राम 65 का बीती रात ह्दय गति रूकने से गांव खरकरामजी में निधन हो गया। धर्मपाल ढांडा पिछले कुछ दिनों से बिमार चल रहे थे और उनका इलाज भी जारी था। धर्मपाल ढांडा के अचानक मौत से जिले में शोक की लहर दौड गई। हालांकि विधायक अमरजीत ढांडा मालदीव की यात्रा पर है। जिनके रविवार शाम तक गांव खरकरामजी में पहुंचने की संभावना है। उनके पहुंचने के बाद अंतिम सस्ंकार किया जाएगा।

पिता के निधन की सूचना मिलने पर अमरजीत ढांडा मालदीव से घर के लिए रवाना हो गए है। धर्मपाल ढांडा सीधे साधे सामाजिक व धार्मिक प्रवृति के इसांन थे। इलाके में उनकी पहचान दानी सज्जन के रूप में थी। साधारण किसान होने के बाद भी एक बडी सोच रखते थे। जिसके परिणाम स्वरूप पोल्ट्री उद्योग में अपने बेटों को स्थापित किया। पोल्ट्री उद्योग में उनका बडा नाम है।

बडे बेटे एवं जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने अपने छोटे भाई संदीप ढांडा के साथ मिलकर पोल्ट्री कारोबार को आगे बढाया और एक नई पहचान दी। रसूकों के बलबूते पर ही जुलाना विधानसभा क्षेत्र ने उनके बेटे अमरजीत ढांडा को विधायक बनाकर विधानसभा भेजा। धर्मपाल ढांडा अपने पीछे विधायक बेटे अमरजीत ढांडा, संदीप तथा बेटी मीना व पत्नी भरे पूरे परिवार को छोड गए है।

Tags:    

Similar News