विधायक बलराज कुंडू ने विधानसभा में उठाया सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार का मुद्दा

कुंडू ने कहा कि आज जो हालात हैं उसको देखकर प्रदेश के युवाओं का भरोसा डगमगा चुका है। कुंडू ने अनिल नागर की गिरफ्तारी के बाद सिर्फ 4 दिन की पूछताछ पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है किसी को बचाया जा रहा है।;

Update: 2021-12-21 06:56 GMT

हरिभूमि न्यूज: महम

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में एचएसएससी और एचपीएससी में उजागर हुए भ्रष्टाचार की बात सदन में रखी। मामले में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हुए बलराज कुंडू ने सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की मांग उठाई।

कुंडू ने कहा कि आज जो हालात हैं उसको देखकर प्रदेश के युवाओं का भरोसा डगमगा चुका है। कुंडू ने अनिल नागर की गिरफ्तारी के बाद सिर्फ 4 दिन की पूछताछ पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है किसी को बचाया जा रहा है। सभी दलों को इस विषय पर राजनीति ना करके गंभीर होने की जरूरत है। क्योंकि नागर तो सिर्फ एक मोहरा मात्र है।

विधायक बलराज कुंडू ने विधानसभा में बेटियों की आवाज उठाई। इस पर सीएम मनोहर लाल ने उनके सवालों के जवाब भी दिए। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने विधानसभा में सवाल उठाया कि सरकार द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बनाए गए सामाजिक व आर्थिक क्राइटेरिया में खामियां हैं। इन कमियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वीकार किया और उन कमियों को दूर करने की बात कही।

बलराज कुंडू ने विधानसभा में उदाहरण देते हुए कहा कि महम की महिला रेमन जांगड़ा ने शादीशुदा होते हुए सब इंस्पेक्टर भर्ती हुई हैं। लेकिन उनकों जो पांच दस अंक मिलने चाहिए थे, वे नहीं मिले। कुंडू ने सवाल उठाया कि है। ऐसा भेदभाव नहीं होना चाहिए।

Tags:    

Similar News