विधायक बलराज कुंडू ने विधानसभा में उठाया महिला कॉलेज का मामला, शिक्षा मंत्री का जवाब- इस समय महम क्षेत्र में 3 सरकारी कॉलेज

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रतिबद्धता है कि लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने निवास स्थान से 20 किलोमीटर से दूर न जाना पड़े। जहां तक महम की बात है तो राजकीय महिला महाविद्यालय लाखनमाजरा महम से 21 किलोमीटर दूर है जबकि राजकीय महिला महाविद्यालय मोखरा की दूरी महम से 20 किलोमीटर है।;

Update: 2021-08-24 08:21 GMT

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि महम विधानसभा क्षेत्र में हैं। लाखनमाजरा व मोखरा में राजकीय महिला महाविद्यालय जबकि महम में राजकीय महाविद्यालय स्थानीय क्षेत्र की शिक्षा संंबंधी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। कंवर पाल मंगलवार को हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने महम में अलग से गर्ल्ज कॉलेज का मामला उठाया था। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रतिबद्धता है कि लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने निवास स्थान से 20 किलोमीटर से दूर न जाना पड़े। जहां तक महम की बात है तो राजकीय महिला महाविद्यालय लाखनमाजरा महम से 21 किलोमीटर दूर है जबकि राजकीय महिला महाविद्यालय मोखरा की दूरी महम से 20 किलोमीटर है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कंवर पाल ने बताया कि छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश के राजकीय उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 3122 कम्प्यूटर लैब स्थापित किए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान 800 और कंप्यूटर लैब स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन प्रयोगशालाओं में कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए 2036 कम्प्यूटर फैकल्टी और 2215 कम्प्यूटर लैब अटेंडेंट कार्यरत हैं।

शिक्षा मंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लिए पीजीटी (कम्प्यूटर साइंस) के 1967 स्वीकृत पद हैं जिनमें से 337 पदों पर पीजीटी कम्प्यूटर साइंस कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 1410 पदों पर भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को मांग भेज दी गई। 

Tags:    

Similar News