विधायक रामकुमार गौतम मिले कोरोना पॉजिटिव
वीरवार को ही रामकुमार गौतम को फेफड़ों में इंफेक्शन फैलने के कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था।;
नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से जजपा के विधायक रामकुमार गौतम कोराेना पॉजिटिव पाए गए हैं। वीरवार को ही रामकुमार गौतम को फेफड़ों में इंफेक्शन फैलने के कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। यहां उनका कोरोना टेस्ट होने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू से मेदांता के कोविड-19 के वार्ड में ले जाया गया है।
बता दें कि मेदांता अस्पताल में रामकुमार गौतम का इलाज डॉक्टर सुशीला कटारिया की देखरेख में चल रहा है। हालांकि मेदांता में भर्ती होने से पहले भी उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था, तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। रामकुमार गौतम के पुत्र रजत गौतम ने बताया था कि वह पिछले तीन-चार दिनों से कमजोरी महसूस कर रहे थे जब उनकी जांच करवाई गई तो उनको टाइफाइड पाया गया और उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन फैल गया था। इसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई जिसके चलते उनको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।