Petrol pump मैनेजर से मारपीट कर मोबाइल, एक लाख रुपये व स्कॉर्पियो लूटी
बुधवार देर रात भी गांव लगरपुर के नजदीक एक पेट्रोल पंप (Petrol pump) के मैनेजर के साथ लूटपाट की गई। बदमाशों ने गाड़ी अड़ाकर उसे रुकवाया फिर मारपीट कर दो मोबाइल, पर्स, एक लाख की नकदी व स्कॉर्पियो (Scorpio) गाड़ी लूट ले गए।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
इलाके में लूटपाट (Looting) की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। बुधवार देर रात भी गांव लगरपुर के नजदीक एक पेट्रोल पंप के मैनेजर (manager) के साथ लूटपाट की गई। बदमाशों ने गाड़ी अड़ाकर उसे रुकवाया फि र मारपीट कर दो मोबाइल, पर्स, एक लाख की नकदी व स्कॉर्पियो गाड़ी लूट ले गए। उसकी शिकायत पर बादली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीरवार शाम तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
लूटपाट की यह वारदात गांव देसलपुर के निवासी विनोद के साथ हुई है। विनोद कारगिल युद्ध में शहीद हुए हवलदार जयप्रकाश के भतीजे हैं और कारगिल युद्ध में ही शहीद हुए सोलधा के नायक रामफल के नाम से गुरुग्राम में बने फिलिंग स्टेशन पर मैनेजर हैं। बुधवार की रात को वह गुरुग्राम से वापस अपने गांव देसलपुर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे जब लगरपुर के पास पहुंचे तो ओवरटेक कर एक कार उनकी गाड़ी के आगे आ गई।
इस वजह से उन्हें अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी। तभी उक्त गाड़ी में से तीन युवक उतरे और विनोद की गाड़ी में चढ़ गए। तीनों ने मास्क लगाए हुए थे। इसके बाद बदमाशों ने उनको पीछे धकेल दिया। एक गाड़ी चलाने लगा तो दो बदमाशों ने उसे पकड़े रखा। करीब एक किलोमीटर दूर सुनसान लोकल रोड पर ले जाकर गाड़ी रोकी। वहां उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट करते हुए उनसे पर्स, दोनों मोबाइल, एक लाख कैश छीन लिए।
इसके बाद उन्हें नीचे गिराकर गाउ़ी ले भागे। अंधेरा होने के कारण विनोद बदमाशांे की गाड़ी का नंबर नहीं देख पाए। जैसे-तैसे वहां वहां से निकले और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। इलाके में घेराबंदी कर बदमाशों को ढूंढने का प्रयास शुरू किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। वीरवार शाम तक भी बदमाशों का कुछ सुराग नहीं लग पाया था। लूटे गए मोबाइल भी बंद आ रहे हैं।
विनोद की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उधर, बादली थाने से मामले के जांच अधिकारी एएसआई सुभाष ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों को तलाशा जा रहा है, जल्द ही वारदात सुलझा ली जाएगी।