हरियाणा में फिर सक्रिय हुआ मानसून : जींद जिले में भारी बारिश से व्यवस्था हुई चौपट, सभी शिक्षण संस्थानों को किया गया बंद
जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है,खेत खलियान लबालब पानी से भर गए हैं शहरी इलाकों में बारिश आफत बन गई है घरों में पानी घुस गया सड़के तथा गलियां बरसाती नालों में तब्दील हो गई भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी है। जिले में अब तक100 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है फिलहाल बारिश जारी है;
हरिभूमि न्यूज़ जींद
हरियाणा में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है , प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। जींद जिले में वीरवार सुबह से हो रही भारी बारिश से व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है,खेत खलियान लबालब पानी से भर गए हैं शहरी इलाकों में बारिश आफत बन गई है घरों में पानी घुस गया सड़के तथा गलियां बरसाती नालों में तब्दील हो गई भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी है। जिले में अब तक100 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है फिलहाल बारिश जारी है।
जिले में भारी बारिश के चलते खेत खलियान तालाबों में तब्दील हो गई दूर-दूर तक खेतों में जल ही जल दिखाई दे रहा है जिसके चलते नरमा फसल पर खतरा मंडराने लगा है खेतों में पानी खड़ा होने के तथा बारिश जारी रहने के कारण नरमा फसल के जलने की संभावना बढ़ गई है अगर बारिश जारी रही तो नरमा फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी हालांकि बारिश धान फसल के लिए फायदेमंद है।
सड़कें बरसाती नालों में हुई तब्दील व्यवस्था चरमराई
जिले में हो रही बारिश के चलते सड़कें तथा गलियां बरसाती नालों में तब्दील हो गई है सीवरेज व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है शहरी इलाकों में कुछ स्थान ऐसे हैं जहां पर सड़कों पर 3 से 4 फुट पानी जमा हो गया है काफी घरों में बरसाती पानी घुसा हुआ है बारिश के कारण बिजली भी गुल है सड़कों पर जमा पानी के कारण यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो गई है।
बारिश को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी
जिले में भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेशों पर सभी शिक्षण संस्थानों की छुट्टी कर दी गई है काफी संख्या में स्कूलों में बरसाती पानी खड़ा हो गया है अनहोनी घटना की आशंका के चलते स्कूलों की छुट्टी की गई है।
पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ राजेश ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।