Haryana Monsoon Session : मानसून सत्र कल से, विभागों में तैयार हुए सदन के लिए जवाब- अवैध खनन, बेरोजगारी व भर्ती के मामले छाए रहेंगे
तीन दिनों तक चलने वाले इस सत्र की अवधि भी तय हो चुकी है, छोटा भले ही ही हो लेकिन सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहेगी विपक्ष इसकी तैयारी में जुटा हुआ है।;
Haryana Monsoon Session : हरियाणा विधानसभा का मानसून-सत्र इस बार कई मायनों में अहम साबित होगा क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता इसे पूरी तरह से पेपरलैस बनाने की घोषणा कर चुके हैं। वहीं गत दिवस बीएसी की बैठक में तीन दिनों तक चलने वाले इस सत्र की अवधि भी तय हो चुकी है, छोटा भले ही ही हो लेकिन सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहेगी विपक्ष इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। सदन में बेरोजगारी, अग्निवीर भर्ती, अवैध खनन, अवैध वाहन, कानून व्यवस्था खनन माफियाओं द्वारा डीएसपी की हत्या जैसे मामले गूंजते हुए नजर आएंगे।
दूसरी तरफ राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में भी इन दिनों सामान्य कामकाज बंद कर सदन में उठने वाले मसलों के जवाब तैयार किए जा रहे हैं, जिन विभागों के मामले अक्सर हर सत्र में उठाए जाते हैं, उन विभागों के अफसर व कर्मचारी तो व्यस्त हैं, वहीं बाकी जिन विभागों के सवाल लगे हैं, वहां पर भी अफसरों को जवाब तैयार करते हुए देखा जा रहा है। नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनकी पूरी टीम आक्रामक नजर आ रही है। हुड्डा का कहना है कि हमारे पर सदन के लिए बहुत कुछ मसाला है, कानून व्यवस्था का हाल, महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। केंद्र ने गरीब लोगों की रोटी खानी महंगी कर दी है, दाल रोटी, आटा, दही दूध जैसे सामान पर टैक्स लगाना कहां तक उचित है, सभी सड़कों पर हैं। कानून व्यवस्था बदहाल है। बहरहाल, अब सत्र को लेकर दो दिन बीच में अवकाश के हैं, 8 अगस्त (सोमवार) सुबह 11 बजे से इसकी शुरुआत होती लेकिन पहले तीन घंटे की अवधि ई-सत्र के प्रशिक्षण की रहेगी।
ये बोले कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल, आफताब अहमद, कुलदीप वत्स, नीरज शर्मा, वरुण मुलाना का कहना है कि सरकार ने तीन दिनों का यह छोटा सत्र रखकर खुद ही साबित कर दिया है, कि वे सदन में विपक्ष को वक्त नहीं देना चाहते क्योंकि हर मोर्चे पर सरकार की विफलता की चर्चा होगी, वहां पर भी विपक्ष की आवाज को दबाने का काम होता रहा है।
हम पूरी तरह तैयार: भाजपा
उधर, गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, रंजीत सिंह, शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह गुर्जर का कहना है कि विपक्ष तैयार है, तो हम भी तैयार हैं लेकिन शोरगुल व हंगामा करने का फायदा नहीं विपक्ष तर्कपूर्ण बात रखे, हम तथ्यों के साथ में जवाब देंगे। हम पूरी तैयारी कर चुके है।