Mool Chand Sharma बोले : प्रदेश के सरकारी संस्थानों व विश्वविद्यालयों में 35 प्रतिशत सीटें खाली
उच्च शिक्षा मंत्री मूल चंद शर्मा ने विधानसभा में कहा कि राज्य के सरकारी संस्थानों और विश्वविद्यालयों में सीटों की कुल संख्या 5151 है जिनमें से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान कुल 3394 सीटें भरी और 35 प्रतिशत सीटें खाली है।;
Haryana Vidhansabha : हरियाणा के उच्च शिक्षा मंत्री मूल चंद शर्मा ने विधानसभा में कहा कि राज्य के सरकारी संस्थानों और विश्वविद्यालयों में सीटों की कुल संख्या 5151 है जिनमें से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान कुल 3394 सीटें भरी और 35 प्रतिशत सीटें खाली है। मूल चंद शर्मा हरियाणा विधान सभा मानसून सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान विधायक संजय सिंह द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में चार राज्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज और 12 राज्य विश्वविद्यालय बी.ई./बी.टेक. कोर्स की पेशकश कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में चार केन्द्रीय सरकारी संस्थान/ विश्वविद्यालय बी.ई./बी.टेक. कोर्सों का है। एक सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान भी बी.ई./बी.टेक. कोर्स की पेशकश कर रहा है। जिला नूंह में एक सरकारी सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज और एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज पहले से ही कार्यरत है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह (सरकारी सहायता प्राप्त) में 54 प्रतिशत सीटें खाली हैं।
उन्होंने बताया कि मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज, पलवल, जिला नूंह की 12 किलोमीटर की दूरी, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी 31 किलोमीटर, गुरुग्राम विश्वविद्यालय गुरुग्राम की 37 किलोमीटर, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय गांव दुधोला पलवल की 37 किलोमीटर, जे.सी. बोस विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद 50 किलोमीटर व राव बीरेन्द्र सिंह राज्य इंजीनियरिंग संस्थान एवं टेक. जैनाबाद रेवाड़ी 61 किलोमीटर की दूरी पर है।
यह भी पढ़ें - Dushyant Chautala बोले : पानीपत-सफीदों-जीन्द सड़क का सुधार-कार्य हो चुका स्वीकृत