Mosam Ki Jankari : बारिश से 5 डिग्री कम हुआ तापमान, जानें अब कब बदलेगा मौसम

झमाझम बारिश के चलते मौसम खुशगवार हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले तीन दिनों से हो रूक-रूककर हो रही बारिश खरीब की फसलों के लिए फायदेमंद रही है।;

Update: 2021-06-15 16:10 GMT

हिसार। प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। तेज हवा से कई जगहों पर पेड़ तथा बिजली के पोल गिर गए। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। बिजली के पोल गिरने से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। उधर, बारिश से प्रदेश में पारा सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है।

झमाझम बारिश के चलते मौसम खुशगवार हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले तीन दिनों से हो रूक-रूककर हो रही बारिश खरीब की फसलों के लिए फायदेमंद रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को हिसार, फतेहाबाद, जींद, कैथल, भिवानी, चरखीदादरी, महेंद्रगढ़, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, सिरसा, रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर, गुुरुग्राम, मेवात, पानीपत सहित अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।

हकृवि कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार मानसूनी नमी वाली हवायों की सक्रियता तथा उत्तरी हरियाणा के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन के कारण बुधवार को भी राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक तथा तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा प्रदेश में 17 जून को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं।

Tags:    

Similar News