एसटीएफ बहादुरगढ़ ने दबोचा मोस्ट वांटेड अपराधी, 25 हजार का था इनाम

आरोपी बिजेंद्र उर्फ पुंजी पुत्र सुबेसिंह वासी गांव सिवाडा थाना बवानी खेडा जिला भिवानी के विरुद्ध अलग-अलग जिलों में करीब एक दर्जन आपराधिक केस दर्ज हैं और हरियाणा पुलिस को लंबे समय से इस मोस्ट वांटेड अपराधी की तलाश थी।;

Update: 2022-07-21 11:27 GMT

हरियाणा पुलिस (Haryana Police) की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बेहद शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिस पर ₹ 25 हजार का इनाम घोषित था। मोस्ट वांटेड बदमाश बिजेंद्र उर्फ पुंजी को एसटीएफ बहादुरगढ़ ने भिवानी क्षेत्र से काबू किया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

एसटीएफ़ पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बिजेंद्र उर्फ पुंजी पुत्र सुबेसिंह वासी गांव सिवाडा थाना बवानी खेडा जिला भिवानी के विरुद्ध अलग-अलग जिलों में करीब एक दर्जन आपराधिक केस दर्ज हैं और हरियाणा पुलिस को लंबे समय से इस मोस्ट वांटेड अपराधी की तलाश थी। आरोपी बिजेन्द्र ने वर्ष 2020 में प्लाट के झगडे मे अपने साथियों के साथ मिलकर थाना सिटी भिवानी के क्षेत्र में हत्या की घटना को अंजाम दिया था। उसके बाद से वह अंडर ग्राउंड चल रहा था।

एसटीएफ़ पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार एवं डीएसपी सुरेन्द्र किन्हा के मुताबिक बहादुरगढ़ यूनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने उपरोक्त आरोपी को भिवानी से काबू किया है जिस पर न केवल कत्ल करने बल्कि कत्ल के प्रयास एवं लड़ाई-झगडे, लूट, डकैती के कुल 11 अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी के एक अन्य साथी बदमाश जगबीर उर्फ जंगी जिस पर भी 25 हजार रुपये इनाम घोषित था, उसे भी हाल ही में एसटीएफ गुरुग्राम यूनिट ने अरेस्ट किया था। भिवानी में किये गए कत्ल को इन्होंने साथ मिलकर अंजाम दिया था। दरअसल, जगबीर उर्फ जंगी ने एक प्लाट पर कब्जे के दौरान हुए झगड़े में बिजेंद्र उर्फ पुंजी व अन्य बदमाशों के साथ मिलकर सुरेंद्र उर्फ भोला नाम के व्यक्ति के कत्ल एवं कई अन्य को गंभीर रूप से जख्मी करने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद से बिजेंद्र उर्फ पुंजी फरार चल रहा था और उसकी आपराधिक वारदातों को देखते हुए 25 हजार का इनामी मुजरिम घोषित किया गया था।

एसटीएफ बहादुरगढ़ के इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने एक सीक्रेट इन्फॉर्मेशन पर तेजी से काम करते हुए आरोपी के बारे में तमाम सूचनाएं जुटाई और उसे भिवानी से काबू किया गया।

Tags:    

Similar News