25 हजार का इनामी मोस्टवांटेड गिरफ्तार, कई जिलों की पुलिस काे थी तलाश
आरोपी के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र के अलावा हिसार, जीन्द, पानीपत व फतेहाबाद में अपहरण, फिरौती, आगजनी, अवैध कब्जे, अवैध असला, हत्या का प्रयास व गिरोह बन्दी के करीब 31 मामले दर्ज हैं।;
हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
जिला पुलिस ने 25 हजार के ईनामी मोस्टवांटेड अमरदीप शेखावत उर्फ अमरदीप पुत्र राजकुमार वासी महाबीर कालोनी हिसार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल व दो जिंदा रौंद बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने अमरदीप को भद्रकाली मंदिर के समीप से काबू किया। उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा रौंद बरामद हुए।
आरोपित को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। अमरदीप पर हरियाणा पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र के अलावा हिसार, जीन्द, पानीपत व फतेहाबाद में अपहरण, फिरौती, आगजनी, अवैध कब्जे, अवैध असला, हत्या का प्रयास व गिरोह बन्दी के करीब 31 मामले दर्ज हैं। इनमें से करीब 12 मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी बकाया है।
जींद में 17 मामले दर्ज
आरोपी अमरदीप के खिलाफ सबसे ज्यादा मामले जिला जींद में दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ जींद में 17, कुरुक्षेत्र में 6, हिसार में 4, पानीपत और फतेहाबाद मे 2 /2 मामले दर्ज हैं। आरोपी की कई जिलों की पुलिस को तलाश थी।