दो बच्चों संग मां ने खाया जहर, तीनों की मौत, पति ने भी की खुदकुशी करने की कोशिश
सूचना मिलते ही थाना झांसा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भिजवाया। जहर निगलने का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है।;
हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र। जिला के गांव शांति नगर कुरड़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विवाहिता ने अपने दो बच्चों संग जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार शांति नगर कुरडी मेंं रहने वाली 30 वर्षीय महिला रीना ने अपने बच्चों करीब 4 वर्षीय रिया और करीब 2 वर्षीय क्रियास की जहर देकर हत्या कर दी। बच्चों को जहर देने के बाद महिला रीना ने खुद भी जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह देख महिला के पति राकेश ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही थाना झांसा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भिजवाया। जहर निगलने का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है।
पुलिस जांच के मुताबिक राकेश और रीना का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद राकेश घर से कही चला गया। जब राकेश कुछ देर बाद घर आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी व बच्चे की मौत हो चुकी है। यह देख उसने भी फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद परिजनों ने उसे बचा लिया। राकेश को उपचार के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना झांसा प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।