यमुनानगर : संदिग्ध हालात में मां और ढ़ाई वर्षीय बेटी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, मृतका ने की थी तीसरी शादी

मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी निशा व दोहती योगिता को उनके दामाद ने अपनी माता के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने पति संजीव व सास कृष्णा के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है।;

Update: 2022-05-12 11:19 GMT

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

गांव महमूदपुर में एक महिला व उसकी ढ़ाई वर्षीय बेटी की संदिग्ध हालत में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने उसके पति व सास पर उसकी दहेज के लिए जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित पति व सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार बलाचौर निवासी रोशन लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी निशा की शादी 11 साल पहले अंबाला के मुलाना थाना क्षेत्र के गांव गोकलगढ़ निवासी के साथ हुई थी। चार साल तक उसकी बेटी के पास कोई संतान नहीं हुई और उसका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने उसकी शादी गधौली निवासी व्यक्ति के साथ कर दी। मगर डेढ़ साल बाद यहां भी उसका तलाक हो गया। उन्होंने वर्ष 2018 में अपनी बेटी निशा की तीसरी शादी साढ़ौरा क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी संजीव कुमार के साथ की।

इस शादी से उसकी बेटी काे एक बेटी योगिता हुई। आरोप है कि शादी के बाद से उसका दामाद संजीव व उसकी मां कृष्णा उसकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने लगे। रोशन लाल ने बताया कि इससे उसकी बेटी आहत थी। देर शाम उन्हें सूचना मिली कि उसकी बेटी निशा व योगिता की तबियत खराब हो गई है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और निशा और उसकी बेटी योगिता को लेकर अस्पताल में पहुंचे। जहां पर उपचार के दौरान निशा व उसकी बेटी की मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी बेटी निशा व दोहती योगिता को उनके दामाद ने अपनी माता के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने रोशन लाल की शिकायत पर आरोपित संजीव व उसकी माता कृष्णा के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।

मामले में की जा रही है जांच

मामले की जांच कर रहे एसआई मंशा राम का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले की सच्चाई पता चलने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News